चिरागा मेला शुरू, उमड़ी भीड़

बिहारशरीफ. प्रसिद्ध सूफी संत शैख शरफद्दीन अहमद याहया मनेरी के 654 वीं सालाना उर्स के मौके पर आयोजित सात दिवसीय चिरागा मेले की शुरुआत बुधवार को की गयी. चिरागा मेले की विधिवत शुरुआत जिला प्रशासन की ओर से हजरत मखदूमे जहां की दरगाह पर परंपरागत ढंग से चादरपोशी कर की गयी. जिला प्रशासन की ओर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 11:06 PM

बिहारशरीफ. प्रसिद्ध सूफी संत शैख शरफद्दीन अहमद याहया मनेरी के 654 वीं सालाना उर्स के मौके पर आयोजित सात दिवसीय चिरागा मेले की शुरुआत बुधवार को की गयी. चिरागा मेले की विधिवत शुरुआत जिला प्रशासन की ओर से हजरत मखदूमे जहां की दरगाह पर परंपरागत ढंग से चादरपोशी कर की गयी. जिला प्रशासन की ओर से डीएम बी कार्तिकेय व एसपी डॉ सिद्धार्थ, सदर एसडीओ सुधीर कुमार ने चादरपोशी कर पूरे श्रद्धाभाव से अकीदत पेश की और जिले में अमन व खुशहाली के लिए हजरत मखदूमे जहां से मन्नतें मांगीं. इसमें काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की.

Next Article

Exit mobile version