स्वार्थ का है गठबंधन : धर्मेंद्र प्रधान
पटना. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीतीश कुमार के ट्विटर विवाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि दोनों नेता एक दूसरे को पहचान चुके हैं. यह स्वार्थ का गंठबंधन है. सही उद्ेश्य के लिए किया गया गंठबंधन नहीं है. यह गंठबंधन नहीं लठबंधन है. इसलिए आपसी कलह शुरू हो गया है. नीतीश कुमार लाख सफाई […]
पटना. केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नीतीश कुमार के ट्विटर विवाद पर चुटकी लेते हुए कहा कि दोनों नेता एक दूसरे को पहचान चुके हैं. यह स्वार्थ का गंठबंधन है. सही उद्ेश्य के लिए किया गया गंठबंधन नहीं है. यह गंठबंधन नहीं लठबंधन है. इसलिए आपसी कलह शुरू हो गया है. नीतीश कुमार लाख सफाई दे और भाजपा की तरफ इशारा करें,लेकिन सच सबके सामने आ ही गया है.