विज्ञापन/ सिटी/ फोटो/ 22 सिटी 4
विज्ञापन की खबर अशोक लेलैंड ने दोस्त एचडी की लांचिंग की पटना सिटी. हिंदुजा ग्रुप की अग्रणी कंपनी अशोक लेलैंड ने दोस्त एचडी की लांचिंग बुधवार को दीदारगंज के करमलीचक स्थित इम्पीरियल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में की. कंपनी के वाइस पे्रसिडेंट जलज गुप्ता ने दोस्त एचडी की लांचिंग की. मौके पर कंपनी के रीजनल मैनेजर […]
विज्ञापन की खबर अशोक लेलैंड ने दोस्त एचडी की लांचिंग की पटना सिटी. हिंदुजा ग्रुप की अग्रणी कंपनी अशोक लेलैंड ने दोस्त एचडी की लांचिंग बुधवार को दीदारगंज के करमलीचक स्थित इम्पीरियल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड में की. कंपनी के वाइस पे्रसिडेंट जलज गुप्ता ने दोस्त एचडी की लांचिंग की. मौके पर कंपनी के रीजनल मैनेजर विपुल चंद्रा,मैनेजिंग डायॅरेक्टर उदय शंकर ओझा व जीएम रोहित कुमार उपस्थित थे. जीएम ने बताया कि चार मॉडलों में दोस्त एचडी की लांचिंग हुई है. इसकी कीमत चार लाख 80 हजार से लेकर पांच लाख 40 हजार रुपये तक है. जीएम के अनुसार दोस्त की बिक्री एक लाख पार करने पर उत्सव आयोजित हुआ है. इसी के तहत इन दोस्त एचडी मॉडल लांच की गयी है. जीएम ने बताया कि दोस्त लोड की क्षमता, बेहतर माइलेज व फ्यूल, क्लास लीडिंग परफॉरमेंस, आराम व सुरक्षा की वजह से 11 देशों में चल रहा है. कंपनी की ओर से इस उत्सव पर फ्री सर्विस चेकअप, रॉयल्टी व रेफरेल प्रोग्राम का ऑफर भी ग्राहकों को दिया गया है. जीएम ने बताया कि पहले ग्राहक गाड़ी की बॉडी बनवाते थे, अब कंपनी बनवा कर देगी.