विस की प्राक्कलन समिति तटबंध निर्माण का करेगी स्थल निरीक्षण
पटना. जल संसाधन विभाग द्वारा दरभंगा, मधुबनी, वैशाली और मुजफ्फरपुर में बनाये गये तटबंधों का विधान सभा की प्राक्कलन समिति जांच करेगी. समिति के सदस्य मंगलवार से ही तटबंधों के निर्माण की जांच में जुट गये हैं. समिति का स्थल निरीक्षण अभियान 25 जुलाई तक चलेगा. प्राक्कलन समिति के सदस्य दरभंगा में खिरोई नदी पर […]
पटना. जल संसाधन विभाग द्वारा दरभंगा, मधुबनी, वैशाली और मुजफ्फरपुर में बनाये गये तटबंधों का विधान सभा की प्राक्कलन समिति जांच करेगी. समिति के सदस्य मंगलवार से ही तटबंधों के निर्माण की जांच में जुट गये हैं. समिति का स्थल निरीक्षण अभियान 25 जुलाई तक चलेगा. प्राक्कलन समिति के सदस्य दरभंगा में खिरोई नदी पर हुए दायां-बायां तटबंध के टर्फिंग कार्य, दरभंगा-झंझारपुर में कमला-बलान के दायां तटबंध पर ब्रिक्स सोलिंग के काम का स्थल निरीक्षण करेगी. यही नहीं, समिति टर्फिंग कार्य मद में किये गये भुगतान की भी जांच करेगी. विधान सभा की प्राक्कलन समिति वाल्मिकी नगर और पश्चिम चंपारण में हवाई अड्डा निर्माण कार्य का भी स्थल निरीक्षण करेगी. प्राक्कलन समिति वैशाली, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में कहां-कहां बांध व तटबंधों का निर्माण कार्य रुका है, इसकी भी जांच करेगी. जल संसाधन विभाग ने चारों जिलों के विभागीय अधिकारियों को प्राक्क लन समिति को रिपोर्ट देने और स्थल निरीक्षण कराने का निर्देश दिया है.