भाजपा ने झूठ बोल कर जनता का लिया वोट :सतीश कुमार

संवाददाता.पटना प्रदेश जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अभियान प्रभारी पूर्व विधायक सतीश कुमार ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जनता ने देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, भाई-भतीजाबाद, महंगाई, आतंकवाद एवं विकास योजनाओं में लूट-खसोट के खिलाफ नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन के सुनहले वायदों के लिए वोट दिया था. उन्होंने कहा कि एक साल बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 11:06 PM

संवाददाता.पटना प्रदेश जदयू के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं अभियान प्रभारी पूर्व विधायक सतीश कुमार ने कहा कि पिछले लोकसभा चुनाव में जनता ने देश में व्याप्त भ्रष्टाचार, भाई-भतीजाबाद, महंगाई, आतंकवाद एवं विकास योजनाओं में लूट-खसोट के खिलाफ नरेंद्र मोदी के अच्छे दिन के सुनहले वायदों के लिए वोट दिया था. उन्होंने कहा कि एक साल बाद भी केंद्र सरकार कालाधन वापस नहीं ला पायी. सरकार ने जनधन बचत खाता खोलवाया लेकिन एक अठन्नी उस खाते में नहीं जमा हुआ. किसी को बीमा का भी लाभ नहीं मिला. सरकारी नौकरी पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिये गये. स्मार्ट सिटी एवं सांसद आदर्श ग्राम योजना में ख्याली पुलाव पकाना मोदी सरकार के चालचरित्र को उजागर कर दिया है. श्री कुमार ने कहा कि हद तो यह हो गयी कि भाजपा के तड़ी पार राष्ट्रीय अध्यक्ष तमाम चुनावी वायदों को जुमला करार दिया. अब वे अच्छे दिन के लिए 25 वर्ष का समय मांग रहे हैं. जबकि बिहार में नीतीश कुमारने 2005 में मुख्यमंत्री बने. उन्होंने न्याय के साथ विकास, कानून राज एवं समावेशी विकास के वायदों के साथ तथा चंद महीनों में कानून राज, समावेशी विकास एवं सभी वगार्ें के विकास की नींव रखी. लोगों ने इसका एहसास, किया जातीय एवं धार्मिक झगड़ों, अपहरण, हत्या, चोर-डकैती आदि आपराधिक वारदातों का बिहार शांति सकुन एवं विकास की ओर अग्रसर बिहार बना.

Next Article

Exit mobile version