कल से राजधानी के सभी मुख्य रास्तों पर मजिस्ट्रेट होंगे तैनात

-सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टी हुई रद -पीएम की यात्रा को लेकर डीएम व एसएसपी ने की बैठक संवाददाता, पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना यात्रा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था कायम रखने के लिए समाहरणालय में शाम छह बजे बैठक हुई. डीएम अभय कुमार सिंह और एसएसपी विकास वैभव ने वरीय अधिकारियों की बैठक में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 22, 2015 11:06 PM

-सभी सरकारी अधिकारियों की छुट्टी हुई रद -पीएम की यात्रा को लेकर डीएम व एसएसपी ने की बैठक संवाददाता, पटना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पटना यात्रा को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था कायम रखने के लिए समाहरणालय में शाम छह बजे बैठक हुई. डीएम अभय कुमार सिंह और एसएसपी विकास वैभव ने वरीय अधिकारियों की बैठक में कई निर्णय लिये. बैठक में तय किया गया कि शुक्रवार से शहर के सभी मुख्य रास्तों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. उनके साथ पुलिस अधिकारी भी ड्यूटी पर लगा दिये जायेंगे. इसके कारण सभी सरकारी कर्मचारियों,अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी गयी है. गोपनीय शाखा को अधिकारियों का लिस्ट बना कर देने के लिए कहा गया है. सभी मुख्य सड़कों के आसपास उनकी ड्यूटी लगायी जायेगी. डीएम अभय सिंह ने बताया कि आज सभी मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों की संख्या सार्वजनिक कर दी जायेगी. सभी अधिकारियों को आपस में समन्वय बनाये रखने के निर्देश जारी होंगे. सभी अधिकारी लगातार एक-एक गतिविधि पर नजर रख कर छोटी बड़ी घटनाओं की सूचना देते रहेंगे. जिला कंट्रोल रूम में रिजर्व दंडाधिकारी और पुलिस अधिकारी रखे जायेंगे. मंगलवार से तीन शिफ्ट में एयरपोर्ट, वेटनरी ग्राउंड के साथ एसकेएम के पास 12 मजिस्ट्रेट को लगा दिया गया है. सभी मजिस्ट्रेट लगातार तीन शिफ्ट में काम कर रहे हैं. साथ ही पुलिस अधिकारियों को भी जिम्मेवारी दी गयी है. मौके पर सदर एसडीओ अमित कुमार, डीपीआरओ रविभूषण सहाय समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version