22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांप व जहर का इलाज है भाजपा के पास : मोदी

लखीसराय: स्थानीय नगर भवन में लखीसराय विधानसभा के राजग कार्यकर्ता सम्मेलन में सुशील मोदी ने कहा कि जहर व सांप दोनों का इलाज बीजेपी के पास है. जनता भाजपा को पांच साल का मौका दे, सूबे का समग्र विकास करके दिखायेंगे. क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा विधायक काफी […]

लखीसराय: स्थानीय नगर भवन में लखीसराय विधानसभा के राजग कार्यकर्ता सम्मेलन में सुशील मोदी ने कहा कि जहर व सांप दोनों का इलाज बीजेपी के पास है. जनता भाजपा को पांच साल का मौका दे, सूबे का समग्र विकास करके दिखायेंगे. क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा के बारे में उन्होंने कहा कि ऐसा विधायक काफी मुश्किल से मिलता है. उनके पुन: उम्मीदवार बनाये जाने के संकेत दिये. इसके बाद अपनी बात समाप्त कर सभा स्थल से बाहर निकल गये.

सम्मेलन में लगे नीतीश जिंदाबाद के नारे : लखीसराय. भाजपा विधायक के विरोधी गुट के कार्यकर्ताओं ने, सम्मेलन के मुख्य अतिथि सुशील कुमार मोदी से उम्मीदवार बदलने की मांग को लेकर सम्मेलन के दौरान नारेबाजी की. सम्मेलन में भाजपा स्पष्ट रूप से दो गुटों में बंटी दिखी. कुछ लोगों ने नीतीश कुमार के समर्थन में नारे लगाये.
तब पूर्व मंत्री के आवास में रहेंगे नीतीश : शाहनवाज
बारुण (औरंगाबाद). सूबे में नीतीश कुमार के शासन का अब अंतिम समय चल रहा है. चुनाव बाद उन्हें पूर्व मंत्री के आवास में रहना है. जैसे सूर्य को उगना तय है, वैसे उन्हें सत्ता से भी जाना तय है. जहां स्कूल खुलना चाहिए था, वहां मधुशाला खोल दी गयी. उक्त बातें बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने बारुण शहर स्थित नगर भवन में भाजपा के कार्यकर्ता सम्मेलन में कहीं.
अब झांसे में नहीं आनेवाली बिहार की जनता : नंदकिशोर
मधुबनी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने महागंठबंधन के संदर्भ में बयान दिया है कि चंदन में सांप लिपटने से चंदन की खुशबू समाप्त नहीं हो जाती. इसका अर्थ यह हुआ कि नीतीश कुमार चंदन है व लालू प्रसाद सांप. यह गंठबंधन सांप नेवले का महागंठबंधन है. ये बातें प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने बुधवार को मधुबनी में भाजपा कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान कहीं. यादव ने कहा कि बिहार की जनता अब झांसे में आनेवाली नहीं है.
भाजपा पैकेजिंग नहीं पैकेज देती है: प्रेम
पटना. पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता डा़ॅ प्रेम कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के पैकेज को पैकिजिंग का नाम देकर राज्य की जनता के सामने भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. भाजपा नेतृत्व वाली सरकार के कार्यो की आलोचना करना नीतीश कुमार का काम बन गया है.
पोस्टर से लड़ाई जीतना चाहते हैं नीतीश: महाचंद्र
मुजफ्फरपुर. पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद ने कहा, महागंठबंधन मुद्दाविहीन है. लालू प्रसाद का सांप्रदायिकता, जातिगत जनगणना का मुद्दा फ्यूज कर गया है. लालू नये मुद्दे के लिए रिसर्च करें. नीतीश पोस्टर से लड़ाई जीतना चाहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें