15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनडीए के सीएम पद पर बोले मांझी, दौड़ में नहीं, पर जिम्मेवारी मिली तो बेहतर करूंगा

दरभंगा. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सूबे में अगली सरकार एनडीए की बनेगी. मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह एनडीए के नेता तय करेंगे, मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल नहीं हूं. लहेरियासराय में मांझी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं हूं, अगर गंठबंधन यह जिम्मेवारी देगा तो मैं बेहतर प्रदर्शन […]

दरभंगा. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि सूबे में अगली सरकार एनडीए की बनेगी. मुख्यमंत्री कौन बनेगा, यह एनडीए के नेता तय करेंगे, मैं मुख्यमंत्री की दौड़ में शामिल नहीं हूं. लहेरियासराय में मांझी ने कहा कि मैं मुख्यमंत्री पद का दावेदार नहीं हूं, अगर गंठबंधन यह जिम्मेवारी देगा तो मैं बेहतर प्रदर्शन करूंगा.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और राजद-कांग्रेस का महागंठबंधन बेमेल गंठबंधन है. यह ज्यादा समय तक नहीं चलेगा. नीतीश सरकार ने जनता के वोट का अपमान कर राजद से गंठबंधन किया है. यह जनता के साथ धोखा है. चुनाव में इसका जवाब जनता देगी.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने खुफिया विभाग की रिपोर्ट पर मुङो जेड श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करायी है, न कि मेरे कहने पर. मुङो नीतीश सरकार के बाहुबलियों से जान का खतरा महसूस हो रहा है. महागंठबंधन के नेताओं का यह बेमेल साथ ज्यादा लंबा नहीं चलेगा. अब तो पोस्टर में नीतीश कुमार खुद ही एक और मौका मांग रहे हैं, जबकि यह काम उनके मंत्रियों का है. जब उन्होंने जनता से किये वायदा को पूरा किया ही नहीं, तो फिर जनता मौका कैसे देगी. यह अपने मुंह मियां मिट्ठू बनने सा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें