गुजरात को जलाया तो मंगलराज, हमने गरीब को जगाया तो जंगलराज: लालू
पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार से लड़ कर जातीय जनगणना की रिपोर्ट प्रकाशित करायी जायेगी. जब रिपोर्ट प्रकाशित करने के लिए कहते हैं तो हम पर जात-पात करने का भाजपा वाला आरोप लगाता है. आरा कोर्ट में हम पर केस किया है. कितना भी केस हो हम छोड़नेवाले नहीं हैं. […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
July 23, 2015 7:04 AM
पटना: राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार से लड़ कर जातीय जनगणना की रिपोर्ट प्रकाशित करायी जायेगी. जब रिपोर्ट प्रकाशित करने के लिए कहते हैं तो हम पर जात-पात करने का भाजपा वाला आरोप लगाता है. आरा कोर्ट में हम पर केस किया है. कितना भी केस हो हम छोड़नेवाले नहीं हैं.
हमने गरीबों को जगाया, बढ़ाया तो हमको जंगल राज कहता है. गुजरात को जलाया तो वह मंगलराज है. देश में बड़ी संख्या में गरीब लोग हैं. आदमी भूखा है, तो भाजपा वाला कहता है कि सूर्य नमस्कार करो. कोई व्यक्ति बीमार है तो योग करने के लिए कहा जाता है.
जातीय जनगणना रिपोर्ट प्रकाशित कराने के लिए लड़ाई जारी रहेगी. 26 जुलाई को लालटेन के साथ मशाल जुलूस निकलेगा. 27 जुलाई को बिहार बंद रहेगा. राजद अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित राजभवन मार्च में आर ब्लॉक पर सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि 2011 में जातीय जनगणना करायी गयी. हम, शरद यादव व मुलायम यादव ने संसद में इस मुद्दे को उठाया था. लोगों से नाम, पता, जाति, पेशा, रोजगार पूछा गया था.
केंद्र सरकार ने जो रिपोर्ट पेश की है. उसमें हर तीसरा व्यक्ति भूमिहीन है. किसके पास भूमि नहीं है यह सबको पता है. 75 फीसदी आदमी की आमदनी पांच हजार रुपये से कम है. वह कैसे अपने परिवार का गुजर करेगा. 13 फीसदी लोगों के पास एक कमरा है. 51 फीसदी दिहाड़ी मजदूर है. यह सब कौन जात है. तुमलोगों को पता है. भीड़ से आवाज आती है कि हां-हां हमलोगों को पता है. लालू प्रसाद ने कहा कि तू सब झंडा लेकर ऐने से ओने करते रहो, कुछ मिलनेवाला नहीं है. एक जगह मेरे साथ स्थित रहो. डॉ भीम राव आंबेडकर ने जाति के आधार पर संविधान में आरक्षण दिया.
केंद्र सरकार उसको दबा दिया है. नहीं तो एससी की आबादी 16 फीसदी से अधिक नहीं बढ़ा है. इसको उजागर करने के लिए तो हम लड़ाई लड़ रहे हैं.
रेगुलर बजट से पहले तक जारी रहेगा आंदोलन
लालू प्रसाद ने कहा कि अगले फरवरी में केंद्र सरकार का रेगुलर बजट पेश होगा. इससे पहले तक जातीय जनगणना रिपोर्ट को लेकर आंदोलन जारी रहेगा. हमलोगों का बजट नहीं बनेगा तो आंदोलन होगा. 26 जुलाई को लालटेन के साथ मशाल जुलूस निकलेगा. उपवास का कार्यक्रम होगा. 27 जुलाई को बिहार बंद होगा. समर्थकों को समझाते हुए कहा कि बंद के दिन गाड़ी का शीशा मत फोड़ना, रेल, एंबुलेंस, स्कूली बस मत रोकना. रोकना होगा तो मालगाड़ी रोकना.
बिना लालू के जपने नाश्ता हजम नहीं होता
भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा वाले कहते हैं कि लालू कुछ नहीं है. लेकिन बिना लालू के जपने नाश्ता नहीं हजम होता है. अब आपलोग गांव-गांव जाकर लोगों को समझाइये.
राजभवन मार्च में टमटम रहा आकर्षण
आर ब्लॉक में आयोजित सभा स्थल पर आधा दर्जन टमटम पहुंचा. लालू प्रसाद ने कहा कि चुनाव में भाजपा वाला काफी खर्च करेगा. हमलोगों के पास पैसा नहीं है. मेरा टमटम से प्रचार होगा. इससे पहले गांधी मैदान में लालू प्रसाद ने मार्च को हरी झंडी दिखायी. वहां भी टमटम लेकर लोग पहुंचे थे.
माइक बंद कराओ
आर ब्लॉक में जन अधिकार मोरचा के धरना कार्यक्रम बज रहे माइक को लालू प्रसाद ने अपने अंदाज में बंद कराने के लिए कहा. कार्यकर्ताओं को कहा जाओ माइक बंद कराओ. सभा को राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, प्रधान महासचिव मु¨द्रका सिंह यादव, पूर्व विधान पार्षद तनवीर अख्तर, पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता, सुधांशु, शिवचंद्र राम, प्रेमा चौधरी, पटना जिला परिषद अध्यक्ष नूतन पासवान, सरिता पासवान सहित अन्य नेता उपस्थित थे.