10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5000 जवान लगाये जायेंगे पीएम की सुरक्षा में, अन्य जिलों के कमांडेंट रैंक के ऑफिसर भी होंगे तैनात

पटना: 25 जुलाई को पटना आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं. बिहार पुलिस के पांच हजार जवानों को उनकी सुरक्षा में लगाया जायेगा. इसके साथ ही हर एक किलोमीटर पर एक डीएसपी को तैनात किया जायेगा. अन्य जिलों के कमांडेंट स्तर के पुलिस अधिकारियों को भी […]

पटना: 25 जुलाई को पटना आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किये जा रहे हैं. बिहार पुलिस के पांच हजार जवानों को उनकी सुरक्षा में लगाया जायेगा. इसके साथ ही हर एक किलोमीटर पर एक डीएसपी को तैनात किया जायेगा. अन्य जिलों के कमांडेंट स्तर के पुलिस अधिकारियों को भी पटना बुलाया गया है और उन्हें भी जिम्मेवारी दी जायेगी. पांच क्यूक रिस्पांस टीम का भी गठन किया गया है, जो इलाके में पांच जगहों पर तैनात रहेंगी. फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस, वज्रवाहन भी जगह-जगह पर तैनात किये जायेंगे.
गांधी मैदान इलाके की ऐसी घेराबंदी की जा रही है कि कोई भी बिना इजाजत के उस इलाके में प्रधानमंत्री के आगमन, प्रस्थान व कार्यक्रम के दौरान प्रवेश नहीं कर पायेगा. उन इलाकों में केवल कार्ड धारी ही प्रवेश कर सकेंगे. गांधी मैदान के आसपास की इमारतों पर भी पुलिस के जवानों को तैनात किया जायेगा और सीसीटीवी कैमरा से नजर रखी जायेगी. इसके लिए डायल 100 को विशेष निर्देश दिये गये हैं. बीएमपी, सीआरपीएफ के जवान भी सुरक्षा में लगाये जायेंगे. हालांकि सुरक्षा का नेतृत्व पूरी तरह से प्रधानमंत्री की सुरक्षा में लगे पुलिस अधिकारी ही करेंगे.
प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर एयरपोर्ट, वेटनरी, बेली रोड, आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा व गांधी मैदान इलाके के चारों ओर बैरिकेडिंग का काम जारी है और ड्रॉप गेट बनाये जा रहे हैं. एक तरह से पटना एयरपोर्ट से गांधी मैदान स्थित कार्यक्रम स्थल तक सारे रास्ते की बैरिकेडिंग व ड्रॉप गेट की मदद से घेराबंदी कर दी जायेगी. एसके मेमोरियल हॉल के आसपास के इलाकों को सील कर दिया जायेगा. सीसीटीवी कैमरे भी लगेंगे. इनको डायल 100 से जोड़ा जा रहा है.
होटलों में चेकिंग अभियान
शहर के तमाम होटलों में भी चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस की टीम एक-एक होटल में पहुंची और होटल के रजिस्टर में अंकित लोगों के संबंध में जानकारी ली. पुलिस ने होटल प्रशासन को आगाह किया है कि बिना छानबीन के किसी को भी कमरा न दें, नहीं तो सारी जिम्मेवारी उनकी ही होगी.
सभी एसपी को जिम्मेवारी
एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि सुरक्षा के लिए तमाम व्यवस्था हो रही है. डीएसपी, थानाध्यक्ष व पटना पुलिस की टीमों को लगाया जा रहा है. इसके अलावा तीनों सिटी एसपी समेत ग्रामीण एसपी को भी जिम्मेवारी दी गयी है.
अधिकारियों की छुट्टी रद्द
पटना. प्रशासनिक व्यवस्था कायम रखने के लिए समाहरणालय में शाम छह बजे बैठक हुई. डीएम अभय कुमार सिंह और एसएसपी विकास वैभव ने बैठक में तय किया कि शुक्रवार से शहर के सभी मुख्य रास्तों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती रहेगी. इसके साथ ही सभी सरकारी कर्मचारियों, अधिकारियों की छुट्टियां रद कर दी गयी है.
कल होगा रिहर्सल
प्रधानमंत्री के कारकेड का रिहर्सल 24 जुलाई को होगा. इस दौरान तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे.
6800 लोग होंगे पीएम के कार्यक्रम में शरीक
पटना में हो रहे प्रधानमंत्री के दो सरकारी कार्यक्रमों में कुल मिला कर 6800 लोग ही शिरकत कर पायेंगे. वेटनरी कॉलेज मैदान में पांच हजार और श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में महज 1800 व्यक्ति शामिल होंगे. ये सभी व्यक्ति कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किये गये हैं. इसके अतिरिक्त कोई भी व्यक्ति नहीं शामिल हो सकेंगे. सभी आमंत्रित व्यक्ति को पास इश्यू किया जायेगा. बिना पास वाले व्यक्ति किसी भी कार्यक्रम में भाग नहीं ले पायेंगे. इसे लेकर एसपीजी और स्थानीय पुलिस अधिकारियों की कड़ी चौकसी रहेगी. कार्यक्रम के आसपास कोई अन्य व्यक्ति फटक भी नहीं पायेंगे. 24 जुलाई को सभी संबंधित लोगों को पास इश्यू कर दिया जायेगा.
वन वे होगा रूट
प्रधानमंत्री एक ही लेन की सड़क से आयेंगे और जायेंगे. इसके लिए एक लेन को पूरी तरह बैरिकेडिंग की जा रही है. पीएम एयरपोर्ट से सीधे सड़क मार्ग से वेटनरी कॉलेज पहुंचेंगे. वहां कार्यक्रम की समाप्ति के बाद बायीं लेन से वे गांधी मैदान के पास स्थित श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पहुंचेंगे. इस दौरान वे बायीं लेन की सड़क से आयेंगे और एसकेएम में कार्यक्रम खत्म करने के बाद उसी बायीं लेन से ही एयरपोर्ट की ओर लौट जायेंगे.
कार्यक्रम स्थल के पास पार्किग
वेटनरी कॉलेज मैदान और श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल के कार्यक्रम स्थल के पास ही इसमें शामिल होनेवाले लोगों के लिए गाड़ियों की पार्किग की व्यवस्था रहेगी. वेटनरी कॉलेज मैदान और एसकेएम आनेवाले लोगों के लिए गांधी मैदान में पार्किग का स्पेस रखा गया है. जेनरल और वीआइपी पार्किग में गाड़ियां रखी जा सकती हैं. सब गाड़ियों के लिए अलग-अलग रंग के पास निर्गत किये जायेंगे, जो जल्द बांट दिये जायेंगे.
धर्मेद्र प्रधान व भूपेंद्र ने लिया जायजा
केंद्रीय पेट्रोलियम राज्य मंत्री धर्मेद्र प्रधान व भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव बुधवार की शाम पटना पहुंचे. सभी प्रधानमंत्री के कार्यक्रम तक यहां रहेंगे. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय के साथ दोनों नेता वेटनरी कॉलेज पहुंचे और वहां प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर चल रही तैयारी की जानकारी ली. दोनों नेता ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ प्रधानमंत्री की रैली की तैयारी को लेकर बातचीत की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें