पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा के ‘परिवर्तन रथ’ का जवाब जदयू ‘साइकिल’ से देगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को यह घोषणा की. फुलवारीशरीफ के एसके मैरिज हॉल में जदयू के विधानसभावार कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा ने परिवर्तन रथ निकाला है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद भी टमटम से प्रचार अभियान करेंगे.
हम भी साइकिल पर निकलेंगे और भाजपा के रथ का मुकाबला करेंगे. हम भाजपा के साथ रहे हैं और उनमें कितना दम है, हमें मालूम है. भाजपा सिर्फ हवाबाज पार्टी है. उसके कुचक्र व हवाबाजी का जवाब हम साइकिल से देंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा समाज में जहर घोलनेवाली पार्टी है. जदयू-राजद-कांग्रेस महागंठबंधन ही इस जहर का इलाज है. उन्होंने कहा कि भाजपा बिहार में परिवर्तन लाना चाहती है. भाजपा हमारी साइकिल-पोशाक छीन कर परिवर्तन लाना चाहती है.
बिहार सरकार पटना के गांधी मैदान को सुंदर बनाने में लगी है, लेकिन भाजपावाले रथ उतार कर उसे बदसूरत करने में लगे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा व उनके कुनबे के लोग दिल्ली समेत दूसरे राज्यों के हर दिन बिहार आ रहे हैं और सबके निशाने पर मैं हूं. ऐसे में एक बिहार सब पर भारी है. उन्होंने प्रधानमंत्री समेत केंद्रीय मंत्रियों पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में अब बौरो प्लेयर आते थे, लेकिन अब तो बौरो कप्तान भी आ रहे हैं. बिहारी अखाड़े में बाहर के खिलाड़ी कहीं नहीं टिकेगा. भाजपा के लोग कह रहे हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार में भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे. यह किस तरह की नीति है. देश के प्रधानमंत्री आ रहे हैं और सरकारी कार्यक्रमों में भाग लेंगे.
ऐसे में वे कार्यकर्ताओं में कहां से जोश भरेंगे. बिहार को इस यात्र से उम्मीद है कि वे बिहार को क्या सौगात मिलती है? कहीं ऐसा न हो कि पहले से जो कुछ मिल रहा है या फिर चल रहा है, उसी की पैकेजिंग कर दिया जाये. भाजपा सिर्फ हवाबाजी करने में माहिर है. जदयू का संगठन ज्यादा मजबूत है. उन्होंने कहा कि बिहार का विकास हुआ है, बिहार आगे बढ़ रहा है. भाजपा के लोग गलत प्रचार कर इसे बदनाम करना चाहते हैं. विकास को रोकने का प्रयास कर रहे हैं. भाजपा बिहार में झगड़ा लगाना चाहती है. समाज में तनाव पैदा करना चाहती है. जदयू और उसका गंठबंधन भाजपा के इस मंसूबे पर पानी फेरेगा.
कार्यकर्ता सम्मेलन में खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्याम रजक, पंचायती राज मंत्री विनोद यादव, विधान पार्षद सह जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार व संजय सिंह, पूर्व विधान पार्षद वाल्मीकि सिंह, प्रदेश महासचिव रवींद्र सिंह, अरुण कुमार, चंद्रेश्वर चंद्रवंशी, इम्तियाज अहमद, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष अंजुम आरा, मालती सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे.
जनता तय करेगी किसे देगी मौका
मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार की जनता तय करेगी कि वह किसे मौका देगी. बिहार में विकास का काम करनेवाले को मौका देगी या फिर समाज में जहर और कान फूंकनेवाले वाली पार्टी को. बिहार सरकार अपने 10 सालों का रिपोर्ट कार्ड 27 जुलाई को पेश करने जा रही है. इसमें बिहार सरकार की उपलब्धियों को बताया जायेगा. भाजपा सात साल के कार्यकाल का श्रेय लेना चाहती है, तो मैंने कहां मना किया. लेकिन, बिहार जब आगे बढ़ रहा है, तो परिवर्तन लाकर भाजपा पीछे धकेलने की बात कहती है.
महादलित को क्यों नहीं घोषित करते सीएम प्रत्याशी
नीतीश कुमार ने कहा कि हमने तो एक महादलित को मुख्यमंत्री बनाया था. जब उन्हें हटाया गया, तो भाजपा के लोग कह रहे थे कि महादलित का अपमान किया है. अगर भाजपा के मन में दलित-महादलितों के प्रति सम्मान है, तो क्यों नहीं घोषणा कर देते हैं कि महादलित समुदाय का मुख्यमंत्री होगा. जीतन राम मांझी को ही मुख्यमंत्री का उम्मीदवार घोषित कर दें. ऐसी घोषणा न कर भाजपा लोगों को मूर्ख बना रही है.
अब हमारी होर्डिग्स से भाजपा को लगी तितकी
सीएम ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनाव के समय बड़ी-बड़ी होर्डिग लगवा कर ‘अबकी बार, मोदी सरकार’ छपवा रही थी. इस पर हमने कोई हंगामा खड़ा नहीं किया. अब जब मंत्री श्याम रजक व प्रवक्ता संजय सिंह होर्डिग लगवा रहे हैं कि ‘आगे बढ़ता रहे बिहार, फिर एक बार नीतीश कुमार’ तो भाजपा को तितकी लग रही है. प्रधानमंत्री को भी 15 महीने बाद बिहार की याद आयी है, जब बिहार में विधानसभा का चुनाव होनेवाला है. प्रधानमंत्री को बहुत काम होता है. ज्यादातर विदेश में ही रहते हैं. अब बिहार की याद आयी, तो हम उनका जोरदार स्वागत करेंगे. जब हमने सीएम की कुरसी छोड़ी थी, तो कहते थे कि प्रधानमंत्री का स्वागत करने से बचने के लिए कुरसी छोड़ दी. अब जब दोबारा मुख्यमंत्री बन गये हैं, तो जोरदार तरीके से प्रधानमंत्री का स्वागत करेंगे.