पटना: विधानपरिषद चुनाव में जीत से उत्साहित भाजपा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पटखनी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सहारा लिया है. इसी सिलिसले में 25 जुलाई को भाजपा मुजफ्फरपुर में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली कराने जा रही है. मोदी की इस प्रस्तावित रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई केंद्रीय मंत्री और स्थानीय भाजपा नेता जुट गये है. यह पहला मौका है जब लोकसभा चुनाव के बाद नरेंद्र मोदी बिहार आ रहे हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री से बिहार के लिए विशेष पैकेज मिलने के अलावा कई नयी योजनाओं की भी घोषणा किये जाने की उम्मीद लगायी जा रही है. प्रधानमंत्री मुजफ्फरपुर के चक्कर मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे और इसके साथ पटना में कई परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे.
बिहार विधानसभा का चुनाव नजदीक है इसलिए संभावना जतायी जा रही है कि मोदी को बिहार ने जितने सांसद दिये हैं, उससे ज्यादा देने का एलान प्रधानमंत्री के रूप में वह कर सकते है. चुनाव के समय बिहार से संबंधित उन्होंने जो वादे किये थे, उन वादों को पूरा करने के लिए एक टाइम फ्रेम और राशि की घोषणा भी पीएम कर सकते हैं. इसके लिए सरकार के अंदर बिहार से जुड़े मंत्री और सरकार के रणनीतिकार भी बिहार चुनाव में माहौल बनाने की तमाम कोशिश कर रहे है.
बड़ी सौगात की उम्मीद
भाजपा नेता एवं सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने पहले ही कहा है कि 25 जुलाई को मोदी बिहार के लिए एक लाख करोड़ रु पये के पैकेज की घोषणा कर सकते हैं. उधर, सूत्रों के मुताबिक नरेंद्र मोदी द्वारा बिहार को कई सौगात दिये जाने की चर्चा है, जिसमें अलग-अलग मंत्रलयों की ओर से भेजे गये सुझावों पर अंतिम निर्णय ले लिया गया है. मत्स्यपालन से लेकर डेयरी उद्योग को बढ़ावा देना, केंद्रीय विश्वविद्यालय से लेकर एफसीआइ के गोदाम खोले जाने और गांव से लेकर जिला तक संचार क्रांति से दुरुस्त किये जाने की जरूरत बतायी गयी है.
पीएम कर सकते है ये घोषणाएं
– राज्य में दो फूड पार्कखोलने की योजना
– बरोनी में पावर प्लांट को विस्तार देने की योजना
– गंगा पर एक नया पुल देने की घोषणा
– गया में एक और आइआइटी की घोषणा
– मोतिहारी और नालंदा में सेंट्रल यूनिविर्सटी खोलने की घोषणा
– इन दोनों जगहों को एजुकेशन हब बनाने की घोषणा
– भागलपुर और मुजफ्फरपुर में सॉफ्टवेयर पार्क खोलने की घोषणा
– नई ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के साथ पटना में गैस पाइपलाइन की योजना का शिलान्यास
– बिहटा में नए आइआइटी कैंपस का उद्घाटन