जदयू के पूर्व सांसद साबिर अली भाजपा में शामिल

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राज्य में सियासी पारा चढ़ने लगा है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को एनडीए में शामिल कर महादलित वोट बैंक को पहले ही अपने पाले में करने के बाद भाजपा ने आज मुस्लिम वोटरों को अपनी ओर रिझाने का प्रयास तेज करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 23, 2015 12:40 PM

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही राज्य में सियासी पारा चढ़ने लगा है. सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को एनडीए में शामिल कर महादलित वोट बैंक को पहले ही अपने पाले में करने के बाद भाजपा ने आज मुस्लिम वोटरों को अपनी ओर रिझाने का प्रयास तेज करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद शाबिर अली को पार्टी में शामिल कर लिया है. जदयू से राज्यसभा सांसद रहे शाबिर अली लोकसभा चुनाव के दौरान ही भाजपा में शामिल होना चाहते थे, लेकिन उस वक्त परिस्थितियां अनुकूल नहीं रहीं.

जदयू के पूर्व सांसद साबिर अली भाजपा के बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव की मौजूदगी में गुरूवार को भाजपा में शामिल हो गए. इस मौके पर भूपेन्द्र यादव ने कहा कि भाजपा सबका साथ, सबका विकास चाहती है. हम समाज के सभी वर्ग को साथ लेकर चलने और समाज के हर तबके की चिंता करने वालों में से हैं. वहीं, सूत्रों की माने तो बिहार चुनाव में नीतीश कुमार को पटखनी देने के लिए भाजपा कोई कसर छोड़ना नहीं चाहती है. इसी कड़ी में जदयू से पूर्व राज्यसभा सांसद शाबिर अली को पार्टी में शामिल करने का निर्णय लिया गया है.

सूत्रों के मुताबिक बिहार में मुस्लिम वोटरों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए भाजपा ने शाबिर अली को पार्टी में शामिल करने का फैसला लिया है. लोकसभा चुनाव से पूर्व भी शाबिर अली को भाजपा में शामिल करने का निर्णय लिया गया था. हालांकि उनको लेकर पार्टी के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी के विरोध को देखते हुए यह फैसला वापस ले लिया गया था.

Next Article

Exit mobile version