एआइपीएमटी. बग डिटेक्टर से होगी बॉडी की जांच, 74 केंद्रों पर जैमर लगायेगा सीबीएसइ
पटना: ऑल इंडिया प्री मेडिकल-प्री डेंटल एंट्रांस टेस्ट (एआइपीएमटी) की परीक्षा को कदाचार मुक्त करवाने के लिए सीबीएसइ तमाम परीक्षा सेंटर पर जैमर की व्यवस्था करने जा रहा है. इसके लिए बोर्ड हर परीक्षा केंद्र के सेंटर सुपरिटेंडेंट को जैमर उपलब्ध करवायेगा. पटना जोन के बिहार स्टेट में 74 परीक्षा केंद्र एआइपीएमटी के लिए बनाये […]
पटना: ऑल इंडिया प्री मेडिकल-प्री डेंटल एंट्रांस टेस्ट (एआइपीएमटी) की परीक्षा को कदाचार मुक्त करवाने के लिए सीबीएसइ तमाम परीक्षा सेंटर पर जैमर की व्यवस्था करने जा रहा है. इसके लिए बोर्ड हर परीक्षा केंद्र के सेंटर सुपरिटेंडेंट को जैमर उपलब्ध करवायेगा. पटना जोन के बिहार स्टेट में 74 परीक्षा केंद्र एआइपीएमटी के लिए बनाये गये हैं. सीबीएसइ 24 जुलाई को जैमर 74 सेंटर सुपरिटेंडेंट को उपलब्ध करवायेगा. इसकी सूचना गुरुवार को तमाम सेंटर सुपरिटेंडेंट को सीबीएसइ ने भेजी है.
सीबीएसइ के निर्देश के अनुसार 24 जुलाई को रेडियेंट इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित बैठक में तमाम सेंटर सुपरिटेंडेंट का आना अनिवार्य है. अगर कोई सेंटर सुपरिटेंडेंट बैठक में शामिल नहीं हो पाते हैं, तो ऐसे परीक्षा केंद्रों पर सीबीएसइ के ऑब्जर्वर जैमर लेकर जायेंगे. ज्ञात हो कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तमाम परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाना अनिवार्य है.
एआइपीएमटी की परीक्षा में शामिल तमाम अभ्यर्थियों की बॉडी की जांच भी होगी. इसके लिए तमाम परीक्षा केंद्रों पर बग डिटेक्टर भी लगाये जायेंगे. बग डिटेक्टर भी सीबीएसइ की ओर से तमाम परीक्षा केंद्रों को उपलब्ध करवाया जा रहा है. सीबीएसइ सूत्रों की माने तो सूबे में 74 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इनमें 39 पटना में, 20 मुजफ्फरपुर और 15 गया जिले में परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. सीबीएसइ सूत्रों के मुताबिक तमाम परीक्षा केंद्र से कहा गया है कि अगर कोई प्राइवेट एजेंसी भी जैमर, मेटल डिटेक्टर या बग डिटेक्टर प्रोवाइड करवाये, तो उनकी भी सुविधा सेंटर सुपरिटेंडेंट लें.