लालू के घर पहुंचे नीतीश, सीटों के बंटवारे, भविष्य का एजेंडा व प्रचार के तरीके पर हुई लंबी चर्चा

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की रात अचानक राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई. नीतीश की यह यात्र बेहद गुप्त तरीके से हुई.जदयू के किसी भी बड़े नेता को इसकी खबर नहीं थी. सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच बंद कमरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 1:47 AM

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार की रात अचानक राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के आवास पर पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच करीब एक घंटे तक चर्चा हुई. नीतीश की यह यात्र बेहद गुप्त तरीके से हुई.जदयू के किसी भी बड़े नेता को इसकी खबर नहीं थी. सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच बंद कमरे में सीधी बातचीत हुई. माना जा रहा है कि महागठबंधन पर चल रही तमाम सियासी अटकलों व विरोधियों के बयानों के बीच दोनों नेताओं का मिलना बेहद महत्वपूर्ण है. सूत्रों के अनुसार दोनों के बीच सीटों के बंटवारे, भविष्य का एजेंडा व प्रचार के तरीके को लेकर लंबी चर्चा हुई.

हालांकि आधिकारिक रूप से दोनों दलों ने इसकी पुष्टि नहीं की है. बुधवार को दिनभर ट्वीट वाले मामले में बयानों के बाद शाम को फुलवारी शरीफ में नीतीश कुमार ने लालू यादव के टमटम पर प्रचार के आइडिया पर मुहर लगाते हुए कहा था कि, लालू जी टमटम से और हम साइकल के जरिये भाजपा के रथ का जवाब देंगे. पिछले सप्ताह जदयू प्रमुख शरद यादव के दोनों नेताओं के बीच मध्यस्थता की खबरों के बाद से ही दोनों की मुलाकात को लेकर विपक्ष सवाल उठाता रहा है. नीतीश के ट्वीट पर उठे विवाद को भी विपक्ष ने दोनों के बीच बढ़ती दूरी बताने की कोशिश की. नीतीश के इस कदम से विरोधी दलों के साथ-साथ राजद और जदयू के नेताओं को भी एक सकारात्मक संदेश मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version