नीतीश पहुंचे लालू के आवास, दोनों ने कहा- कोई कन्फ्यूजन नहीं

पटना: ट्वीट विवाद के 48 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलने उनके सरकारी आवास 10 सकरुलर रोड पहुंचे. गुरुवार की रात करीब साढ़े 10 बजे बिना किसी सूचना के लालू के आवास पर आये मुख्यमंत्री ने उनसे बंद कमरे में एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत की. बातचीत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2015 9:33 AM

पटना: ट्वीट विवाद के 48 घंटे के भीतर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद से मिलने उनके सरकारी आवास 10 सकरुलर रोड पहुंचे. गुरुवार की रात करीब साढ़े 10 बजे बिना किसी सूचना के लालू के आवास पर आये मुख्यमंत्री ने उनसे बंद कमरे में एक घंटे से अधिक समय तक बातचीत की. बातचीत में दोनों नेताओं ने यह तय किया कि जल्द ही सीटों के बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया जायेगा. साथ ही दोनों दलों के बीच कोई दूरी नहीं रहे इसके लिए दोनों नेता नियमित रुप से मिलते रहेंगे.

दोनों ओर से बातचीत का ब्योरा नहीं मिल पाया लेकिन, नजदीकी सूत्रों के मुताबिक दोनों नेताओं की मुलाकात को आपसी गिले-शिकवे दूर करने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. दोनों नेताओं ने कहा कि टवीट को लेकर उनके बीच कोई विवाद नहीं है. यह भी कहा कि हमलोगों में कोई गलतफहमी नहीं है. लालू ने कहा कि भाजपा के लोग तरह-तरह की बातें करते हैं. हम दोनों भाजपा को भगाने के लिए मिले हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि टेलीफोन पर हमलोग बात करते रहे हैं. अब एक साथ आगे की रणनीति पर बातचीत होगी. करीब 11.40 में मुख्यमंत्री का काफिला लालू आवास से बाहर निकला और सीएम आवास में प्रवेश कर गया. दोनों नेताओं की इससे पहले भेंट तीन दिन पहले पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र नारायण सिंह की जयंती समारोह में हुई थी.

पिछले सप्ताह जदयू प्रमुख शरद यादव के दोनों नेताओं के बीच मध्यस्थता की खबरों के बाद से ही दोनों की मुलाकात को लेकर विपक्ष सवाल उठाता रहा है. नीतीश के ट्वीट पर उठे विवाद को भी विपक्ष ने दोनों के बीच बढ़ती दूरी बताने की कोशिश की. नीतीश के इस कदम से विरोधी दलों के साथ-साथ राजद और जदयू के नेताओं को भी एक सकारात्मक संदेश मिलेगा.

Next Article

Exit mobile version