पटना: पूर्व मंत्री आनंद मोहन सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया. बेलदार सम्मेलन के दौरान मंच पर ही उनकी तबीयत बिगड़ जाने के बाद आज उन्हें पीएमसीएच में भरती कराया गया था. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव एवं श्याम रजक के साथ बेलदार सम्मेलन में मंच साझा करने के दौरान आनंद मोहन सिंह की तबीयत अचानक खराब हो गयी और वे बेहोश होकर मंच पर ही गिर गये. इसके बाद इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गयी.
जानकारी के मुताबिक बेलदार सम्मेलन में मंच साझा करते वक्त आनंद मोहन सिंह बेहोश होकर गिर गये थे. इंतजार करने के बावजूद वक्त पर एंबुलेंस की सुविधा नहीं पहुंच पाने के बाद उन्हें पार्टी कार्यकर्ताओं ने आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया था. बाद में पीएमसीएच में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एंबुलेंस वक्त पर नहीं मिलने से कारण उन्हें अस्पताल ले जाने में देरी हुई जिसके कारण उनकी मौत हो गयी.