Loading election data...

शत्रुघ्न सिन्हा ने की नीतीश कुमार से मुलाकात, नरेंद्र मोदी ”खामोश”

पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार की देर रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और कहा कि नीतीश कुमार देश के सबसे बेहतर और जानदार मुख्यमंत्री हैं. जदयू के राज्यसभा सांसद पवन कुमार वर्मा के साथ सात सर्कुलररोड आये पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिन्हा ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2015 2:16 AM
पटना : भाजपा के वरिष्ठ नेता और पटना साहिब के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार की देर रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की और कहा कि नीतीश कुमार देश के सबसे बेहतर और जानदार मुख्यमंत्री हैं. जदयू के राज्यसभा सांसद पवन कुमार वर्मा के साथ सात सर्कुलररोड आये पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री सिन्हा ने मुख्यमंत्री की खूब तारीफ की.
बिहारी बाबू ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार का विकास किया है. जब संवाददाताओं ने उनसे पूछा कि प्रधानमंत्री ने उनके बारे में टिप्पणी की है, तो शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि नीतीश कुमार ने भी अपनी बातें रखी हैं. श्री सिन्हा ने कहा कि मैं अपनी क्षेत्र की समस्या के समाधान को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने आया था. उन्होंने मेरी बात सुनी और इसके बारे में सकारात्मक रुख दिया. उन्होंने कहा कि अभी राज्य में बिजली, सड़क के क्षेत्र में और काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि जनता जो फैसला करेगी, वह सही फैसला होगा.
उन्होंने कहा कि एक कलाकार और संवेदनशील होने के प्रति बिहार के मुख्यमंत्री के प्रति चाहे वह कोई भी दल के हों, हमेशा मैंने उन्हें सहयोग किया है. उन्होंने कहा कि आरोप-प्रत्यारोप की जरूरत नहीं थी. विकास की बात है. हम सब चाहते हैं कि प्रधानमंत्री को बिहार के मुखिया के साथ मिल कर राज्य के विकास के लिए कार्य करना चाहिए. बाद में मुख्यमंत्री बिहारी बाबू को दरवाजे तक छोड़ने भी आये.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर स्थानीय वेटनरी कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शत्रुघ्न सिन्हा भी मंच पर मौजूद थे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें बिहारी बाबू कह कर संबोधित किया था. श्री सिन्हा रविवार को स्थानीय गेट पब्लिक लाइब्रेरी में आयोजित कायस्थ महाकुंभ में शामिल होंगे.

Next Article

Exit mobile version