पीएम की सौगात से होगा विकास
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जदयू-राजद-कांग्रेस गंठबंधन के पिछले एक साल से चल रहे दुष्प्रचार का अपने एक दिन के बिहार दौरे में पूरा जवाब दे दिया. जदयू सुप्रीमो ने दनियावां-बिहारशरीफ रेल लाइन को लेकर केंद्र सरकार को निशाना बनाने की कोशिश […]
पटना : विधानसभा में विरोधी दल के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जदयू-राजद-कांग्रेस गंठबंधन के पिछले एक साल से चल रहे दुष्प्रचार का अपने एक दिन के बिहार दौरे में पूरा जवाब दे दिया. जदयू सुप्रीमो ने दनियावां-बिहारशरीफ रेल लाइन को लेकर केंद्र सरकार को निशाना बनाने की कोशिश की थी, लेकिन खुद शिकार बन गये.
उनके पास प्रधानमंत्री जी की इस बात का कोई जवाब नहीं था कि रेल मंत्री उनके ही सहयोगी राजद प्रमुख थे और 10 साल तक केंद्र में सरकार उनके ही गंठबंधन की कांग्रेस की थी, इसीलिए तो अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने जो काम 2004 में शुरू किया था, उसे नरेंद्र मोदी की सरकार को पूरा करना पड़ा.
जदयू सुप्रीमो ने तो प्रधानमंत्री जी के दौरे पर भी द्वेष नीति का त्याग नहीं किया. पहले ट्वीट करके उनका व्यंग्य के साथ स्वागत किया और फिर कहा कि राजनीति से बाज नहीं आये.