धरने पर बैठे लालू प्रसाद, नरेंद्र मोदी को बताया ”कालिया नाग”

पटना : केन्द्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़ों को शीघ्र प्रकाशित करने की मांग को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठे हैं. इस कार्यक्रम की शुरूआत आज सुबह 9 बजे से हुई. लालू प्रसाद टमटम पर सवार होकर गांधी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2015 10:34 AM

पटना : केन्द्र सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़ों को शीघ्र प्रकाशित करने की मांग को लेकर राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव आज गांधी मैदान स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के पास धरने पर बैठे हैं. इस कार्यक्रम की शुरूआत आज सुबह 9 बजे से हुई. लालू प्रसाद टमटम पर सवार होकर गांधी मैदान पहुंचे. लालू प्रसाद के साथ उपवास में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव समेत राजद के कई नेता और कार्यक्रम हिस्सा ले रहे हैं.

उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की सरकार नहीं बनने देंगे. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने लायक नहीं है, वे डिरेल हो गये हैं.लालू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना सांप से करते हुए उन्हें कालिया नाग बताया है.लालू प्रसाद ने कहा कि नरेंद्र मोदी के हाइटेक प्रचार का जवाब हम टमटम से देंगे. हमारा टमटम पूरे प्रदेश के लिए निकल चुका है.

आपको बता दें कि जातीय जनगणना के आंकड़ों को लेकर लालू प्रसाद ने सोमवार को संपूर्ण बिहार का शांतिपूर्ण बंद का एलान किया है. राजद ने बंद में आवश्यक सेवाओं अस्पताल, एंबुलेंस, दवा की दुकानें, बच्चों का स्कूल एवं स्कूल बसों तथा रेल सेवा को बंद से मुक्त रखा गया है. सभी रिक्शा वाले, ठेला वाले, सभी दुकानदार भाईयों से इस बंद को सफल बनाने का आह्वान किया गया है.

इससे पहले शनिवार को लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नरेंद्र मोदी झूठे वादे कर सत्ता में आये. अभी तक काला धन वापस नहीं आया और बेरोजगारों को नौकरी भी नहीं मिली. उन्होंने कहा कि चुनाव पूर्व जो वादे प्रधानमंत्री ने किया था, उसे सत्ता में आने के बाद पूरा नहीं किया. लालू ने केंद्रीय मंत्री राम विलास पासवान को मौसम वैज्ञानिक बताते हुए कहा कि वह अवसरवादी हैं.

Next Article

Exit mobile version