19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जदयू-राजद चाहते हैं एक चरण में हो बिहार विस चुनाव, गंठबंधन आज जाएगा निर्वाचन आयोग

नयी दिल्ली/ पटना : जदयू-राजद गठंबधन चाहता है कि बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव एक चरण में होना चाहिए. पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में छह चरण में मतदान हुआ था. राज्य में इस बार सत्ता पाने के लिए जदयू-राजद गठंबधन और भाजपा नीत एनडीए के बीच कडा मुकाबला है. जदयू नीत गठबंधन को […]

नयी दिल्ली/ पटना : जदयू-राजद गठंबधन चाहता है कि बिहार में इस बार विधानसभा चुनाव एक चरण में होना चाहिए. पिछले विधानसभा चुनाव में राज्य में छह चरण में मतदान हुआ था. राज्य में इस बार सत्ता पाने के लिए जदयू-राजद गठंबधन और भाजपा नीत एनडीए के बीच कडा मुकाबला है.

जदयू नीत गठबंधन को लगता है कि यदि चुनाव कई चरणों में होता है तो हफ्तों चलने वाले चुनाव प्रचार अभियान में धन और संसाधन के मामले में संपन्न भाजपा को लाभ मिल सकता है. इसलिए जदयू नीत गठबंधन का एक प्रतिनिधिमंडल आज यानी सोमवार को निर्वाचन आयोग जाएगा और राज्य की 243 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में मतदान कराने की मांग करेगा.

जदयू प्रवक्ता केसी त्यागी ने दावा किया कि बिहार चुनाव, जो संभवत: अक्तूबर और नवंबर में होगा, ‘‘अत्यधिक खर्चीला’’ चुनाव होगा, जिसमें भाजपा नीत प्रतिद्वंद्वी गठबंधन ‘‘बेतहाशा खर्च’’ कर सकता है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाले गठबंधन को आशंका है कि भाजपा राजनीतिक लाभ उठाने के लिए त्यौहारों के समय स्थिति का ‘‘सांप्रदायीकरण’’ कर सकती है.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘इन सप्ताहों में दुर्गा पूजा, दीवाली और छठ जैसे त्यौहार पडेंगे. दशहरा और मोहर्रम एक ही दिन पड रहे हैं. भाजपा और इससे जुडे संगठन राजनीतिक कारणों से स्थिति का सांप्रदायीकरण कर सकते हैं. हम इस अवधि के आसपास मतदान नहीं चाहते. सबसे अच्छा होगा कि एक ही दिन में चुनाव संपन्न करा लिया जाए.’’ निर्वाचन आयोग जाने वाले जदयू गठबंधन के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व पार्टी अध्यक्ष शरद यादव द्वारा किए जाने की संभावना है. इस गठबंधन में जनता परिवार के सपा, जद (एस), इनेलो और राजद जैसे संगठन शामिल हैं.

रोचक बात यह है कि जदयू उस समय मतदान कई चरणों में कराए जाने के पक्ष में था जब इसने लालू प्रसाद नीत राजद को सत्ता से उखाड फेंकने के लिए भाजपा के साथ गठबंधन में काम किया था. तब जदयू कहता था कि यदि राज्य में एक ही दिन में चुनाव कराए जाते हैं तो पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध नहीं हो सकेगी और इससे राजद को मतदाताओं को डराने का मौका मिल सकता है.

राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति में अपेक्षाकृत सुधार हुआ है, लेकिन फिर भी ऐसी पर्याप्त परिस्थितियां हैं जिससे निर्वाचन आयोग वहां कई चरणों में चुनाव करा सकता है. राज्य का एक बड हिस्सा माओवाद से भी प्रभावित है. पिछले साल लोकसभा चुनाव छह चरणों में हुआ था. त्यागी ने कहा कि यदि निर्वाचन आयोग तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल जैसे समान बडे राज्यों में एक चरण में चुनाव करा सकता है तो बिहार में ऐसा क्यों नहीं करा सकता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें