मजाक बनी बिहार बोर्ड की स्क्रूटनी, दो महीने बाद भी मेरिट लिस्ट नहीं हुई घोषित

पटना: बिहार बोर्ड के इंटर रिजल्ट के बाद छात्रों द्वारा उत्तर पत्रों की स्क्रूटनी को लेकर दिये गये हजारों आवेदन मजाक बन कर रह गये हैं. तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद भी इनमें से अधिकांश छात्रों का न तो स्क्रूटनी का रिजल्ट मिला है और न ही संशोधित मार्क्‍सशीट. ऐसे में पीड़ित छात्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 7:33 AM
पटना: बिहार बोर्ड के इंटर रिजल्ट के बाद छात्रों द्वारा उत्तर पत्रों की स्क्रूटनी को लेकर दिये गये हजारों आवेदन मजाक बन कर रह गये हैं. तीन महीने के लंबे अंतराल के बाद भी इनमें से अधिकांश छात्रों का न तो स्क्रूटनी का रिजल्ट मिला है और न ही संशोधित मार्क्‍सशीट. ऐसे में पीड़ित छात्र हर दिन इंटर काउंसिल का चक्कर लगा रहे हैं. गौरतलब है कि स्क्रूटनी के लिए साइंस से 85 हजार, आर्ट्स से 13 हजार और कॉमर्स से तीन हजार छात्रों ने स्क्रूटनी का आवेदन दिया है.
बिहार बोर्ड द्वारा छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि स्क्रूटनी का काम पूरा करके बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट डाल दिया गया है. वेबसाइट को सर्च किया जाता है, तो संशोधित रिजल्ट नहीं मिलता है. ये वैसे 20 हजार छात्र हैं, जिनकी स्क्रूटनी हो चुकी है. इसके अलावा सैकड़ों ऐसे भी छात्र हैं, जिनकी कॉपियों की स्क्रूटनी अब तक नहीं की गयी है. इंटर साइंस के साथ आर्ट्स और कॉमर्स के रिजल्ट को निकले लगभग तीन महीने हो गये हैं, लेकिन अब भी छात्र अपने रिजल्ट के लिए भटक रहे हैं.
स्क्रूटनी का काम काफी धीमी गति से चल रही है. साइंस स्क्रूटनी के लिए आवेदन जहां समिति कार्यालय में जमा करवाये गये थे, वहीं आर्ट्स और कॉमर्स विषय की स्क्रूटनी के आवेदन 15 जून तक स्कूलों और कॉलेजों के माध्यम से समिति ने लिया था. आवेदन जमा करने और उत्तर पुस्तिका की जांच में दो महीने लग गये, लेकिन अब तक रिजल्ट नहीं मिल पाया है. साइंस स्क्रूटनी में अब भी तीन से चार हजार उत्तर पुस्तिकाओं की जांच बांकी है. वहीं आर्ट्स और कॉमर्स में भी 10 हजार के लगभग उत्तर पुस्तिकाएं बची हुई हैं. इंटर साइंस का रिजल्ट 20 मई को घोषित किया गया था. रिजल्ट घोषणा के समय कई कॉलेजों के रिजल्ट को रोक दिया गया था, इस कारण प्रोविजनल मेरिट लिस्ट जारी की गयी थी. रिजल्ट की घोषणा के समय अध्यक्ष लालकेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा था कि 10 जून तक ऑरिजनल मेरिट लिस्ट जारी कर दी जायेगी, लेकिन दो महीने बाद भी मेरिट लिस्ट घोषित नहीं की गयी है.
लगभग सभी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हो चुकी है. एक सप्ताह और बच गया है. स्क्रूटनी का काम पूरा हो जायेगा. जल्द ही हम मेरिट लिस्ट भी जारी कर देंगे. एक-दो परीक्षार्थियों के अंक ऐसे थे कि उनकी उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के बाद वे भी टॉपर लिस्ट में आ सकते हैं.
श्रीनिवास चंद्र तिवारी, सचिव, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति

Next Article

Exit mobile version