राजद का बिहार बंद आज जदयू का भी समर्थन

पटना. जातीय जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर राजद ने सोमवार को बिहार बंद बुलाया है. बिहार बंद को जदयू ने भी समर्थन देने का एलान किया है. वहीं बंद को देखते हुए पटना के सभी सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है. बंद को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 27, 2015 8:12 AM

पटना. जातीय जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने की मांग को लेकर राजद ने सोमवार को बिहार बंद बुलाया है. बिहार बंद को जदयू ने भी समर्थन देने का एलान किया है. वहीं बंद को देखते हुए पटना के सभी सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड के स्कूलों को बंद रखने का फैसला किया गया है.

बंद को समर्थन देने के लिए रविवार को देर शाम जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के आवास पर पहुंचे. बंद कमरे में बातचीत के बाद लालू-नीतीश-शरद जब बाहर निकले तो मीडिया से मुखातिब हुए. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राजद के साथ गंठबंधन है.

यह गंठबंधन मजबूत है. जातीय जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक करने को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद रविवार को उपवास पर बैठे. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव ने इसका समर्थन किया और वह भी उपवास पर बैठे. सोमवार को राजद का बिहार बंद है. हम और शरद उसी मुहिम के प्रति समर्थन जताने के लिए यहां आये हैं.

लालू ने कहा कि हमलोग सोमवार को बिहार बंद कर रहे हैं. जदयू ने इसका समर्थन कर दिया है. उन्होंने कहा कि बिहार बंद के दौरान वे डाकबंगला तक बंद करवाने जायेंगे. वहीं दूसरी ओर ऑटो यूनियनों के एक धड़े ने भी बंद को समर्थन किया है. ऑटो मेंस यूनियन के महासचिव अजय पटेल ने बताया बंद को उनका यूनियन भी समर्थन करेगी. इसको लेकर ऑटो चालकों ने मशाल जुलूस भी निकाला.

Next Article

Exit mobile version