हज पर जायेंगे 7912 जायरीन
18 अगस्त को गया से रवाना होगा पहला जत्था पटना : बिहार राज्य हज कमेटी ने हज की तैयारी शुरू कर दी है. यात्रियों को हज भवन में ठहराने का इंतजाम किया जा रहा है. 18 अगस्त को हज यात्रियों (जायरीन) का पहला जत्था पटना से गया के लिए रवाना होगा, जहां से हवाई जहाज […]
18 अगस्त को गया से रवाना होगा पहला जत्था
पटना : बिहार राज्य हज कमेटी ने हज की तैयारी शुरू कर दी है. यात्रियों को हज भवन में ठहराने का इंतजाम किया जा रहा है. 18 अगस्त को हज यात्रियों (जायरीन) का पहला जत्था पटना से गया के लिए रवाना होगा, जहां से हवाई जहाज से यात्री मदीना के लिए उड़ान भरेंगे. इसकी तैयारी गया में भी हो रही है. वहां के अधिकारियों के साथ हज कमेटी की बैठक भी हो चुकी है.
यात्रियों को वहां ठहराने और नमाज के लिए वहां पूरी व्यवस्था की जायेगी. महीने भर प्रतिदिन फ्लाइट मदीना के लिए उड़ान भरेगी. हज कमेटी के सीइओ मो राशिद हुसैन ने बताया कि 7912 हज यात्री मदीना जायेंगे. इसमें 4655 पुरुष और 3257 महिला हैं. उनके साथ 27 खादिम भी उनकी खिदमत के लिए साथ जायेंगे. वर्तमान में विभिन्न जिलों में ट्रेनिंग कार्यक्रम चल रहे हैं. अभी वैशाली में ट्रेनिंग कार्यक्रम चल रहा है.
पटना का ट्रेनिंग कार्यक्रम पूरा हो चुका है. जिलों में वैक्सनिशन का काम अभी फिलहाल चल रहा है. जो जिलों में वैक्सिनेशन नहीं करा पायेंगे उनके लिए अगस्त के प्रथम सप्ताह में हज भवन में भी वैक्सनिशन का काम शुरू होगा. हज यात्रियों को सूटकेस देने का काम वीआइपी कंपनी स्वयं कर रही है. यह काम भी हर जिले में हो रहा है.
फिर भी जिन्हें सूटकेस नहीं मिल सका है, उन्हें हज भवन में सूटकेस देने की व्यवस्था होगी. यात्री वोल्वो बस से गया के लिए रवाना होंगे. उनकी सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है. कुछ कमरों में एसी भी लगाये गये हैं. पीने के पानी की समुचित व्यवस्था है. संभवत: 17 अगस्त की शाम को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम होगा.