शरद यादव ने बिहार का सर्वनाश कर दिया : पप्पू

पटना : जन अधिकार पार्टी का नाम अब जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक) हो गया है. चुनाव आयोग में इसी नाम से पार्टी का निबंधन हुआ है. पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने बिहार का सर्वनाश कर दिया है. सोमवार को पार्टी कार्यालय में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2015 2:48 AM
पटना : जन अधिकार पार्टी का नाम अब जन अधिकार पार्टी(लोकतांत्रिक) हो गया है. चुनाव आयोग में इसी नाम से पार्टी का निबंधन हुआ है. पार्टी के संरक्षक व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा है कि जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने बिहार का सर्वनाश कर दिया है.
सोमवार को पार्टी कार्यालय में नीतीश सरकार की विफलता का रिपोर्ट कार्ड जारी करते उन्होंने कहा कि शरद यादव के दबाव में मुख्यमंत्री ने लालू प्रसाद के समक्ष समर्पण कर दिया है. लालू प्रसाद परिवार की सत्ता स्थापित करने के लिए बिहार के हितों की तिलांजलि दे रहे हैं.
बिहार बंद के दौरान राजद कार्यकर्ताओं की गुंडागर्दी के कारण आम लोगों को कई तरह की परेशानी ङोलनी पड़ी.नीतीश कुमार दस सालों में अपराधी, नेता, दलाल और पदाधिकारियों के सहयोग से सत्ता चलाते रहे. उनके शासन काल में 35 हजार हत्याएं हुई. अपहरण की घटनाओं में इजाफा हुआ है. इस राज में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. महिला प्रताड़ना की घटनाओं में तेजी से इजाफा हुआ है.
इस सरकार में घोटाले की लंबी फेहरिस्त है. एसीडीसी घोटाला, बियाडा घोटाला, शराब घोटाला, परिवहन घोटाला, पशु दवा घोटाला, टीचर भर्ती घोटाला, फर्जी नामांकन घोटाला, एनएचआरएम घोटाला में अरबों की लूट मची रही. नीतीश सरकार ने एक भी दोषी को पकड़ नहीं पायी. सांसद ने कहा कि राजस्व वसूली के नाम पर सरकार ने शराब की दुकान गांव-गांव खुलवा दिया. राज्य के 70 फीसदी लोग जुआड़ी बन गए हैं. राज्य सरकार केंद्र से मिलने वाली राशि खर्च नहीं कर पा रही है.
इस कारण कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा है. इस मौके प्रदेश प्रधान महासचिव एजाज अहमद, उपाध्यक्ष बबन यादव, प्रेमचंद सिंह, राजेश रंजन पप्पू आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version