पीएम नरेंद्र मोदी अगले महीने तीन बार आ सकते हैं बिहार !
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह दो से तीन बार बिहार के दौरे पर आ सकते हैं. नौ अगस्त को गया में कार्यक्रम तय हो गया है.अगस्त क्रांति के दिन वे गया में पार्टी की ओर से आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. 29 जुलाई को गया में भाजपा नेताओं की बैठक होगी जिसमें […]
पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले माह दो से तीन बार बिहार के दौरे पर आ सकते हैं. नौ अगस्त को गया में कार्यक्रम तय हो गया है.अगस्त क्रांति के दिन वे गया में पार्टी की ओर से आयोजित परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे.
29 जुलाई को गया में भाजपा नेताओं की बैठक होगी जिसमें प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी पर चर्चा होगी. इधर एक अगस्त को राजगीर व कटिहार से परिवर्तन संकल्प यात्र शुरू होगी. राजगीर की यात्र में केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली व कटिहार की यात्र में गृह मंत्री राजनाथ सिंह के शामिल होने की संभावना है.
अगस्त के अंतिम सप्ताह में उनका सहरसा व भागलपुर जाने का भी कार्यक्रम है लेकिन अभी तारीख तय नहीं हुआ है. सूत्रों के अनुसार 19 अगस्त को वे सहरसा आ सकते हैं. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि 9 अगस्त को गया में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय हो गया है. वे यहां परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे. परिवर्तन रैली का मुख्य फोकस मगध व शाहाबाद क्षेत्र होगा. प्रधानमंत्री के साथ कई मंत्री भी इस रैली को संबोधित करेंगे.
विधानसभा चुनाव की घोषणा के पहले राज्य में प्रधानमंत्री की चार रैलियां होनी है. मुजफ्फरपुर के बाद गया में रैली की तारीख तय हो गयी है. संभावना जतायी जा रही है कि चुनाव की घोषणा के पूर्व पटना में पीएम की कोई बड़ी रैली हो जिसमें जिसमें बिहार के पैकेज को लेकर घोषणा हो. इधर एक अगस्त को कटिहार व राजगीर से संकल्प यात्र शुरु होगी.
प्रदेश महामंत्री डा सुरज नंदन कुशवाहा ने बताया कि पटना जोन की यात्र राजगीर से तथा सुपौल जोन की यात्र कटिहार से शुरू होगी. यात्र दो दिन चलेगी. उसके बाद विधानसभा सत्र के बाद यात्र चलेगी. यात्र में केंद्र व प्रदेश स्तर के नेता भाग लेंगे.
पार्टी सूत्रों के अनुसार सूबे के सभी विधानसभा क्षेत्र में एक अगस्त को चुनाव कार्यालय खुल जाएगा.