15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता परिवार ने आयोग से की भाजपा की शिकायत

बिहार विस चुनाव के पहले भाजपा पर साड़ियां और ड्रेस सामग्री बांटने का आरोप, चुनाव आयोग से मिले नयी दिल्ली : जनता परिवार और कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मतदाताओं को लुभाने के लिए भाजपा द्वारा साड़ियों और अन्य ड्रेस […]

बिहार विस चुनाव के पहले भाजपा पर साड़ियां और ड्रेस सामग्री बांटने का आरोप, चुनाव आयोग से मिले
नयी दिल्ली : जनता परिवार और कांग्रेस के एक प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की और बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के मतदाताओं को लुभाने के लिए भाजपा द्वारा साड़ियों और अन्य ड्रेस सामग्री के वितरण को लेकर पार्टी के खिलाफ कर्रवाई करने की मांग की.
प्रतिनिधिमंडल में जदयू, राजद, राकांपा, कांग्रेस और रालोद के सदस्य शामिल थे, जिसका नेतृत्व जदयू के प्रमुख शरद यादव ने किया और उन्होंने सामग्री के कथित वितरण को ‘‘खुली रिश्वत’’ करार दिया. उन्होंने कहा कि अगर इन्हें नहीं रोका गया, तो इससे देश के लोकतांत्रिक मूल्यों से समझौता होगा. संवाददाताओं से शरद यादव ने दावा किया कि सूरत के व्यापारी बिहार के मतदाताओं को साड़ी और अन्य सामग्री बांट रहे थे, जिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तसवीरें लगी हुई थीं. मुख्य निर्वाचन आयुक्त नसीम जैदी से मुलाकात के बाद शरद यादव ने कहा कि इस सिलसिले में हमने सीइसी को साक्ष्य सौंपे हैं.
उन्होंने ड्रेस सामग्रीवाला थैला दिखाया, जिस पर मोदी की तसवीर लगी हुई थी और कहा कि हम मामले को संसद और सड़कों पर मतदाताओं के समक्ष उठायेंगे.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, चुनाव आयोग ने आश्वासन दिया है कि वे न केवल धन के स्नेत पर गौर करेंगे, बल्कि शिकायतों की जांच करेंगे, ताकि चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी, भेदभाव से ऊपर और वैध बनी रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें