किशनगंज कृषि महाविद्यालय का नाम अब डॉ कलाम महाविद्यालय

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए किशनगंज कृषि महाविद्यालय का नाम डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय रखने की बात कही. डॉ कलाम के अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार की सुबह दिल्ली रवाना होने के पहले मुख्यमंत्री ने यह एलान किया. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2015 3:34 PM

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ एपीजे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए किशनगंज कृषि महाविद्यालय का नाम डॉ कलाम कृषि महाविद्यालय रखने की बात कही. डॉ कलाम के अंतिम दर्शन के लिए मंगलवार की सुबह दिल्ली रवाना होने के पहले मुख्यमंत्री ने यह एलान किया. डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के निधन पर राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने भी गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डॉ कलाम के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि एपीजे कलाम महान वैज्ञानिक, प्रख्यात समाजसेवी एवं कुशल प्रशासक थे. उन्होंने कहा कि उनके निधन से बिहार समेत पूरे देश को क्षति हुई है. मेरे अनुरोध पर वह कई बार बिहार आकर हमें मार्गदर्शन देते रहे. नालंदा विश्वविद्यालय को वर्तमान स्वरूप प्रदान करने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि उनका निधन मेरी व्यक्तिगत क्षति भी है.

Next Article

Exit mobile version