Advertisement
ट्वीटर पर सीएम के जवाब : उड़ जायेगा हंस, अकेला जग दर्शन का मेला
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘हैश टैग ऑस्क नीतीश’ नाम से शुरू किये गये ट्वीटर एकाउंट पर प्रश्नों की झड़ी लगी हुई है. सबसे ज्यादा प्रश्न ऊर्जा और शिक्षा की स्थिति को लेकर पूछे गये हैं. इसके अलावा इंडोनेशिया के एक व्यक्ति ने उनसे कुछ सुनाने की ख्वाहिश कर दी.इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने […]
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ‘हैश टैग ऑस्क नीतीश’ नाम से शुरू किये गये ट्वीटर एकाउंट पर प्रश्नों की झड़ी लगी हुई है. सबसे ज्यादा प्रश्न ऊर्जा और शिक्षा की स्थिति को लेकर पूछे गये हैं. इसके अलावा इंडोनेशिया के एक व्यक्ति ने उनसे कुछ सुनाने की ख्वाहिश कर दी.इसके जवाब में मुख्यमंत्री ने गंधर्व की रूहानी में कबीर की पंक्तियां साझा करते कहा कि ‘उड़ जायेगा हंस, अकेला जग दर्शन का मेला’. डॉ कलाम के बारे में लिखा कि आज के इस दुखद दिन पर जब हम सबके हर दिल अजीज डॉ कलाम साहब नहीं रहे.
बिजली सुधरी या नहीं, यह आप पर छोड़ता हूं.. :नीतीश कुमार ने बिजली की स्थिति पर सृजन नाम के व्यक्ति के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि यह इसका निर्णय आप पर करने के लिए छोड़ता हूं कि बिहार में बिजली की स्थिति सुधरी है या नहीं. उन्होंने 15 अगस्त, 2012 को अपने भाषण के उस अंश को फिर से कोट किया और इस भाषण के वीडियो से जुड़ा लिंक भी अपलोड किया है.
इसमेंएक ग्राफिक के जरिये 2005 और 2015 में बिजली की स्थिति की तुलना करते हुए आंकड़े प्रस्तुत किये हैं. इसके अनुसार, 2005 में पावर सप्लाइ 700 मेगावाट थी, जो 2015 में बढ़ कर 3012 मेगावाट पहुंच गयी. इसी तरह प्रति व्यक्ति बिजली की खपत भी 70 यूनिट से बढ़ कर 203 यूनिट हो गयी है.
2005 में जहां 14 हजार 65 गांवों में ही बिजली थी. 2015 में 36 हजार 132 गांवों में बिजली पहुंच गयी है. उन्होंने यह भी कहा है कि इस क्षेत्र में स्थिति को और बेहतर बनाने के लिए कड़े प्रयास किये जा रहे हैं.
लालू पर सवाल के जवाब में कहा विकास मेरा सिंगल प्वाइंट एजेंडा
नीतीश कुमार ने दीपक सिंह और हरि नायर के सवालों के जवाब में बिना भाजपा का नाम लिये कहा कि मेरा लक्ष्य वैसे लोगों को सत्ता में आने से रोकना है, जो धर्म के नाम पर समाज को बांटना चाहते हैं.
उन्होंने कहा है कि अटल जी के प्रति बहुत आदर भाव है. परंतु मेरे सारे निर्णय बिहार के हित में रख कर लिये गये हैं. कुछ लोगों ने लालू के साथ हमारे राजनीतिक संबंध पर भी प्रश्न पूछा. महेश के सवाल के जवाब में नीतीश ने कहा कि हमारा एजेंडा बिहार का विकास करना, जो बिना किसी रुकावट के जारी रहेगा. यह हमारा ‘सिंगल प्वाइंट एजेंडा’ है, जिसे कोई बदल नहीं सकता है. मेरे जीवन के 30 साल से ज्यादा का सफर, ट्रैक रेकॉर्ड और चरित्र जनता के सामने है.
शिक्षा समेत अन्य क्षेत्र पर होगा फोकस
शिक्षा के क्षेत्र में कमी को स्वीकारते हुए कहा है कि इसे सुधारने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे. खेल के क्षेत्र में भी काफी सुधार की जरूरत है, जिसे हम करेंगे. आइटी और टेलीकॉम्युनिकेशन के क्षेत्र में कई अहम योजनाओं को अमलीजामा पहनाया जायेगा. अपराधमुक्त बिहार बनाने के लिए पुलिस का आधुनिकीकरण करना हमारी प्राथमिकता में शामिल है.
नीतीश के 64 हजार से अधिक हैं फालोअर
देर रात तक टवीट पर सवाल पूछने का सिलसिला जारी रहा. 10 बज कर आठ मिनट तक 145 टवीट हुए. 121 लोगों को नीतीश कुमार फॉलो कर रहे हैं, जबकि खुद इनके फालोअर्स की संख्या 64 हजार को पार कर गयी है. इनमें बिल गेट्स, सानिया नेहवाल, ब्रह्म चेलानी, नंदन नीलकेणि, भानु प्रताप मेहता, सुशांत सिंह, सुहासिनी हैदर, जोसेफ स्टीगलेट के भी नाम हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement