25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजनाथ से मिलने के बाद पप्पू को वाइ श्रेणी सुरक्षा, जदयू ने बताया षड्यंत्र

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रलय ने सांसद पप्पू यादव को ‘वाइ’ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है. केंद्रीय गृह मंत्रलय के डिप्टी सेक्रेटरी आर चतुर्वेदी ने इस आशय का पत्र राज्य सरकार के गृह सचिव को जारी किया है. इसमें बताया गया है कि पप्पू यादव को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों, अपराधियों व माओवादियों से […]

नयी दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रलय ने सांसद पप्पू यादव को ‘वाइ’ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला लिया है. केंद्रीय गृह मंत्रलय के डिप्टी सेक्रेटरी आर चतुर्वेदी ने इस आशय का पत्र राज्य सरकार के गृह सचिव को जारी किया है. इसमें बताया गया है कि पप्पू यादव को राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों, अपराधियों व माओवादियों से जान का खतरा है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है.

दरअसल, बुधवार की दोपहर में ही पप्पू यादव गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे. इसके बाद उन्हें ‘वाइ’ श्रेणी की सुरक्षा देने पर फैसला लिया गया. इससे पहले इसी माह पूर्व सीएम जीतनराम मांझी को केंद्र ने जेड श्रेणी की सुरक्षा दी है. राज्य में चुनाव से कई महीने पहले यह कदम उठाया गया है. गौर हो कि पप्पू यादव को एनडीए खेमे में शामिल होने को लेकर लंबे समय से कयास लगाया रहा है. पूर्णिया-मधेपुरा क्षेत्र में पप्पू अपने समुदाय के प्रभावशाली नेता माने जाते हैं. उधर, सांसद पप्पू यादव को सुरक्षा कवच दिए जाने पर तीखी प्रतिक्रि या देते हुए जदयू ने इसे षड्यंत्र बताया है. जदयू ने आरोप लगाते हु इसे केंद्र व राज्य के मामलों में सीधा हस्तक्षेप बताया है.

उल्लेखनीय है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के लिए मई में पप्पू यादव को राजद से छह वर्षों के लिए निष्कासित किया गया था. बाद में पप्पू यादव ने जनक्र ांति अधिकार मोर्चा नाम से एक नये राजनीतिक संगठन की शुरूआत की. गृह मंत्रलय ने 27 जुलाई को अपने पत्र में कहा, उनकी रिपोर्ट के मुताबिक पप्पू यादव को राजनीतिक विरोधियों, अपराधियों और भाकपा (माओवादी) से खतरे को देखते हुए और साथ ही आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त की सूची में रख सकती है और उन्हें वाई श्रेणी की संपूर्ण सुरक्षा मुहैया कराई जाये. मंत्रलय ने कहा, इसलिए बिहार सरकार से आग्रह किया जाता है कि राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को वाई श्रेणी की सुरक्षा दी जाए और तुरंत उन्हें यह सुरक्षा मुहैया करायी जाये ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें