युवती का मिला शव, दुष्कर्म की आशंका

फुलवारीशरीफ : पुनपुन सुरक्षा बांध स्थित पॉल्ट्री फॉर्म के कमरे से बुधवार को 35 साल की युवती का शव बरामद होने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पाकर पहुंची परसा बाजार थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी . दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2015 6:46 AM
फुलवारीशरीफ : पुनपुन सुरक्षा बांध स्थित पॉल्ट्री फॉर्म के कमरे से बुधवार को 35 साल की युवती का शव बरामद होने की खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. ग्रामीणों की सूचना पाकर पहुंची परसा बाजार थाने की पुलिस छानबीन में जुट गयी . दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों के अनुसार रवींद्र सिंह के पॉल्ट्री फॉर्म में हत्या कर फेंका गया युवती का शव बरामद किया गया है. गांव वालों के बीच चर्चा है कि बदमाशों ने दुष्कर्म के बाद हत्या कर उसका शव यहां फेंक दिया है. शव के पास से मिठाई भी मिली है. परसा बाजार थानेदार ने बताया की युवती के दाहिने हाथ में फूल का गोदना है .
पुलिस पॉल्ट्री फॉर्म के मालिक और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार पुलिस इस बात का भी पता लगाने का प्रयास कर रही है कि कहीं युवती गर्भवती तो नहीं है. पुलिस मामले के हरेक बिंदु को ध्यान में रख कर जांच कर रही है. थानेदार के अनुसार जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
पटना : दनियावां स्टेशन के समीप लूटपाट की योजना बनाते हुए सरगना समेत छह लुटेरों को पटना पुलिस की टीम ने पकड़ लिया. इन लोगों के पास से एक रिवॉल्वर, तीन खुखरी, एक बोलेरो पिकअप व पांच मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं.
पकड़े गये लुटेरों में रौशन कुमार (करमलीचक, बाइपास), गुड्डु कुमार (छोटी नगला, मालसलामी), विवेक कुमार (चैनपुरा, बाइपास), टिंकू कुमार (छोटी नगला, मालसलामी), भोला उर्फ मनीष कुमार (छोटी नगला, मालसलामी) व छोटू उर्फ मनीष कुमार (मालसलामी) शामिल हैं.
गिरोह का सरगना रौशन कुमार है और यह पहले भी लूट के केस में एक माह पहले ही जेल जा चुका है. ग्रामीण एसपी हरिकिशोर राय ने बताया कि ये लोग दीदारगंज में टेंपो चालक को घायल कर लूटपाट करने के मामले में भी शामिल थे. सभी की उम्र 20 से 25 साल है.

Next Article

Exit mobile version