दुकानदार के घर से दो लाख की संपत्ति लूटी
पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी कॉलोनी स्थित किराना दुकानदार सुरेंद्र प्रसाद को बदमाशों ने हथियार के बट से मार कर जख्मी कर दिया और घर में घुस कर करीब दो लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना बुधवार देर शाम की है. जख्मी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे […]
पटना सिटी: आलमगंज थाना क्षेत्र के बजरंगपुरी कॉलोनी स्थित किराना दुकानदार सुरेंद्र प्रसाद को बदमाशों ने हथियार के बट से मार कर जख्मी कर दिया और घर में घुस कर करीब दो लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना बुधवार देर शाम की है. जख्मी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे बेटा अभिषेक राज दुकान बंद करने की तैयारी में था, उसी वक्त तीन युवक आये व बिस्कुट मांगा.
अभिषेक जैसे ही समान देने को मुड़ा, तभी दो अन्य और साथी आये और मारपीट करने लगे. अभिषेक जब चिल्लाने लगा, तब पिता सुरेंद्र प्रसाद दौड़ कर घर से दुकान में आये और अपराधियों का विरोध किया. तब बदमाशों ने उन्हें रिवाल्वर के बट से मार जख्मी कर दिया. इसके बाद दुकान से सटे घर में घुस गये.
बदमाशों ने घर में सुरेंद्र प्रसाद की पत्नी पूनम देवी, बेटी व परिवार के अन्य सदस्यों को कमरे में बंद कर पहने गहने को उतार लिया. इसके बाद बदमाश अलमीरा में रखे गहने व 15 हजार रुपये नगद लूट कर फरार हो गये. गुरुवार को घटना की प्राथमिकी थाना में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है.