विजय रथ को रोकना लालू नीतीश के वश में नहीं :उपेंद्र

पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के निकले विजय रथ को बिहार में रोकने की लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की कुबत में नहीं है. बिहार की जनता एनडीए को विकल्प के रूप में चुन ली है. लालू प्रसाद टमटम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 2:10 AM
पटना : रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रधनमंत्री नरेंद्र मोदी के निकले विजय रथ को बिहार में रोकने की लालू प्रसाद और नीतीश कुमार की कुबत में नहीं है. बिहार की जनता एनडीए को विकल्प के रूप में चुन ली है.
लालू प्रसाद टमटम से चलें या रिक्शा से और नीतीश कुमार साइकिल से, बिहार की जनता के मन मिजाज पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है. कुशवाहा आज रालोसपा के प्रदेश कार्यालय में पूर्व राष्ट्रपति डा ए पी जे अब्दुल कलाम को श्रद्धांजलि देने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने कहा कि विस चुनाव के लिए सीटों की बंटवारा को लेकर बातचीत शुरू नहीं हुई है.
सीटों की बंटवारा जल्द होना चाहिए. रालोसपा और पार्टी कार्यकर्ता कहीं से कमजोर नहीं है. पार्टी के घटक दल किस नेता को शामिल करती है, यह अधिकार उस पार्टी को है, परंतु किसी नये दल को एनडीए में शामिल किया जाता है तो उस पर घटक दलों के बीच रायशुमारी आवश्यक है.
कुशवाहा ने सरकारी पैसे से किये जा रहे जदयू के बढ़ता बिहार प्रचार अभियान पर पटना उच्च न्यायालय के रोक को सही ठहराया. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी मूल समता पार्टी के उपेक्षित कार्यकर्ताओं एवं नेताओं की जमात है. जिनके सहारे नीतीश कुमार सत्ता में आये.

Next Article

Exit mobile version