समय पर पूरा होगा वक्फ की संपत्ति का सर्वेक्षण : नौशाद
अल्पसंख्यकों की योजनाएं समय पर होंगी पूरी पटना : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम ने कहा है कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़े सभी योजनाओं को समय पर पूरा करेगी. वह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संवाद कक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण से […]
अल्पसंख्यकों की योजनाएं समय पर होंगी पूरी
पटना : अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नौशाद आलम ने कहा है कि राज्य सरकार अल्पसंख्यक कल्याण से जुड़े सभी योजनाओं को समय पर पूरा करेगी. वह सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के संवाद कक्ष में आयोजित पत्रकार सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण से संबंधित योजनाओं में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की गयी है. जहां से योजनाओं में गड़बड़ी की शिकायतें मिली है. विभाग सख्ती से इसकी जांच कर रहा है.
मंत्री आलम ने मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुसलिम परित्यकत्ता सहायता योजना, छात्रवास योजना सहित अल्पसंख्यकों के लिए चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं में हुए कामकाज की जानकारी दी. अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने कहा कि इस साल के अंत तक वक्फ की संपत्ति का सर्वेक्षण का काम पूरा हो जायेगा. वक्फ की संपत्ति की सुरक्षा और विकास के लिए बोर्ड का कंप्यूटरीकरण किया जा रहा है. इससे संपत्ति को सुरक्षित रखा जा सकेगा. एक प्रश्न के जाब में उन्होंने कहा कि यह विभाग वर्तमान वित्तीय वर्प में आवंटित बजट का 33 प्रतिशत खर्च करने वाला दूसरा विभाग है. विभाग ने अब तक 33.54 प्रतिशत राशि खर्च कर चुकी है.
उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं की छात्रवास योजनाओं के 34 योजनाएं स्वीकृत है. 12 छात्रवास संचालन शुरू हो गया है. उन्होंने बताया कि मुसलिम परित्यकता महिला को दस हजार रुपये आर्थिक सहायता दे रही है. इसका लाभ दो हजार महिलाओं को मिल रहा है. पत्रकार सम्मेलन में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के निदेशक शाकिर जमाल उपस्थित थे.
पत्रकार सम्मेलन में महत्वपूर्ण योजना में मिली सफलता की जानकारी दी, जो इस प्रकार है-
2014-15 में मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना के तहत 22715 छात्रों को लाभ मिला
2015-16 में विभाग की योजना 24842.12 लाख रुपये की है.
मुसलिम परित्यकता योजना के तहत 2014-15 में 10607 महिलाओं को मिला लाभ
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना के तहत 2012-13 से 2016-17 तक प्रति वर्ष 25 करोड़ की दर से अब तक 125 करो रुपये खर्च किया जायेगा.
मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक शिक्षा ऋण योजना में 1124 छात्र को 13.17 करोड़ रुपये ऋण वितरण किया गया.
मुख्यमंत्री श्रम शक्ति योजना के तहत 278 अल्पसंख्यक प्रशिक्षणार्थियों को दिया गया प्रशिक्षण प्रमाण पत्र
राज्य कोचिंग योजना में एक हजार टीइटी छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया.
अल्पसंख्यक योजनाओं की जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर जारी किया गया. नंबर है- 1800356123.
प्री मैट्रीक छात्रवृति योजना में 2014-15 में 122823 छा्रतों को मिली छात्रवृति
पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना में 2014-15 में 42218 छात्रों को मिली छात्रवृति