जातिगत जनगणना रिपोर्ट को ले युवा-छात्र राजद का धरना 11 को
पटना : युवा नेता तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना की रिपोर्ट को सार्वजनिक किये जाने की मांग को अति आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि इससे गैर बराबरी दूर होगी व कमजोर वर्ग के लोगों को आबादी के अनुपात में लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि 11 अगस्त, 2015 को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर जातीय […]
पटना : युवा नेता तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना की रिपोर्ट को सार्वजनिक किये जाने की मांग को अति आवश्यक बताया. उन्होंने कहा कि इससे गैर बराबरी दूर होगी व कमजोर वर्ग के लोगों को आबादी के अनुपात में लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि 11 अगस्त, 2015 को बिहार के सभी जिला मुख्यालयों पर जातीय जनगणना की रिपोर्ट को शीघ्र सार्वजनिक किये जाने की मांग को लेकर जिला युवा राजद के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया जायेगा.
इसमें छात्र राजद के साथी भी शामिल रहेंगे. वह गुरुवार को युवा राजद व छात्र राजद की बैठक को संबोधित कर रहे थे. सभा को तेजप्रताप यादव ने भी संबोधित किया. युवा राष्ट्रीय जनता दल एवं छात्र राष्ट्रीय जनता दल ने केंद्र सरकार से जातिगत जनगणना रिपोर्ट जारी करने की मांग की.
बैठक में सभी जिलाध्यक्षों, जिला के प्रधान महासचिवों एवं छात्र राजद के विश्वविद्यालय अध्यक्ष की बैठक पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10, सकरुलर रोड में गुरुवार को संपन्न हुई. बैठक की नेतृत्व युवा नेता साथी तेजस्वी यादव एवं तेज प्रताप यादव ने किया.
युवा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमारमेहता ने सभी जिलाध्यक्षों एवं जिला प्रधान महासचिवों से आग्रह किया कि वे संगठित होकर राजद के नीतियों एवं विचारों को जमीन तक पहुंचाने का काम करें तथा केन्द्र की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों तथा वादा खिलाफियों के बारे में जनता को बतलाने का काम करें.
इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए युवा राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष सह पूर्व विधायक शिवचन्द्र राम ने कहा कि युवा राजद तथा छात्र राजद जिला से प्रखंड और पंचायत तक कमिटी को संगठित और धारदार बनायें ताकि आगामी बिहार विधान सभा चुनाव में महागठबंधन की जीत सुनिश्चित की जा सके. बैठक में छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष अजीत यादव, युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता रणविजय साहू तथा प्रदेश प्रवक्ता प्रमोद कुमार सिन्हा, मणि कुमार उपस्थित थे.