profilePicture

पप्पू यादव को वाइ श्रेणी की सुरक्षा मिलने पर जदयू ने उठाया सवाल

केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिख कर जतायी आपत्ति पटना : सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को वाइ श्रेणी की सुरक्षा देने पर जदयू ने सवाल उठाये हैं. जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिख कर अपनी आपत्ति जतायी है. उन्होंने कहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 2:38 AM
केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिख कर जतायी आपत्ति
पटना : सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को वाइ श्रेणी की सुरक्षा देने पर जदयू ने सवाल उठाये हैं. जदयू प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिख कर अपनी आपत्ति जतायी है.
उन्होंने कहा है कि गृह मंत्रालय द्वारा 2015 बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए जेड व वाइ श्रेणी की सुरक्षा दी जा रही है. यह केंद्र का विशेषाधिकार है, लेकिन इसके पात्रता और संघीय ढांचे का ध्यान रखना आवश्यक है. व्यक्ति के रूप में सुरक्षा दिये जाने पर हमारी कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन राजनीतिक कारणों से बगैर पात्रता के सुरक्षा दिये जाने की प्रक्रिया पर आपत्ति है. नीरज कुमार ने गृह मंत्रालय को कहा है कि सांसद पप्पू यादव लंबे अरसे तक तिहाड़ जेल और बेउर जेल में बंद रहे हैं.
2014 में हुए लोकसभा चुनाव में खुद पप्पू यादव ने चुनाव आयोग को दिये अपने हलफनामे में 17 आपराधिक मामलों का ब्योरा दिया है. इनमें से सात मामलों में संज्ञान भी लिया जा चुका है. राज्य सरकार के गृह विभाग के सांसद के सुरक्षा के संबंध में कोई रिपोर्ट भी नहीं मांगी गयी. ऐसे में दर्जनों मामले के आरोपित को वाइ श्रेणी की सुरक्षा दिया जाना कैसा सुशासन का नमूना है? यह कानून के राज के राजनीतिक कुसंस्कार को दरसाता है.
और व्यवस्था का मजाक उड़ाया गया है. नीरज कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में कानून के राज के तहत लगभग 90,000 अपराधियों को न्यायिक प्रक्रिया के आलोक में जेल की सलाखों तक पहुंचाया है.

Next Article

Exit mobile version