राज्य में महिलाएं असुरक्षित: नंदकिशोर

पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राज्य में कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. जदयू सुप्रीमो महिला सशक्तीकरण को लेकर बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं, लेकिन दो साल के भीतर उन्होंने ऐसे हालात बना दिये कि महिलाओं का जीना दूभर हो गया है. यादव ने कहा है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 2:38 AM
पटना : बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि राज्य में कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. जदयू सुप्रीमो महिला सशक्तीकरण को लेकर बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं, लेकिन दो साल के भीतर उन्होंने ऐसे हालात बना दिये कि महिलाओं का जीना दूभर हो गया है. यादव ने कहा है कि राज्य में कानून-व्यवस्था ठप होने का सबसे ज्यादा नुकसान महिलाओं को उठाना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के दौरान हमने महिलाओं के लिए योजनाएं दो साल में ठप कर दिया गया. गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की बेटियों के लिए हमने कन्या विवाह योजना शुरू की थी, अब स्थिति ये है कि इस योजना मद की राशि के लिए बेटियां शादी के बाद भी दो साल से चक्कर काट रही हैं.
सीवान,सासाराम, बक्सर, जहानाबाद, अरवल जैसे जिलों में सिर्फ आवेदन ही जमा कराये जा रहे हैं. बक्सर में 40 हजार, रोहतास में 29 हजार, गया में 10 हजार आवेदन लंबित हैं. बाकी जिलों की हालत भी यही है. सच्चाई यह है कि महिला कल्याण की ज्यादातर योजनाएं बदहाली की शिकार हैं. यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार महिलाओं को सुविधा और सुरक्षा देने में विफल रही है. सरकार में भाजपा शामिल थी तो अपराधियों में कानून का डर था, अब सत्ता के संरक्षण से अपराधी बेखौफ है. पुलिस पर अपराधियों के हमले होते हैं.

Next Article

Exit mobile version