बिहार: मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, विरोध में लोगों ने शव के साथ किया प्रदर्शन

पटना: राजधानी के राजा बाजार इलाके में शुक्र वार को एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. हत्या के विरोध में नाराज लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा आगजनी किये जाने की भी सूचना है. हंगामा बढ़ने के साथ ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 31, 2015 4:33 PM

पटना: राजधानी के राजा बाजार इलाके में शुक्र वार को एक मजदूर की पीट-पीटकर हत्या कर दिये जाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. हत्या के विरोध में नाराज लोगों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों द्वारा आगजनी किये जाने की भी सूचना है. हंगामा बढ़ने के साथ ही आसपास की सभी दुकानें बंद कर दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर काबू करने के लिए बल का प्रयोग किया.

जानकारी के मुताबिक मजदूरी मांगने को लेकर बहस के दौरान मजदूर पर हमला बोला गया और पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गयी. घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान सड़क यातायात प्रभावित हुई. बाजार की सभी दुकानों को बंद करा दिया गया है. मामले को लेकर राजा बाजार इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही सिटी एसपी और सचिवालय डीएसपी मौके पर पहुंच गये हैं. पुलिस ने विरोध कर रहे लोगों को समझाने की कोशिश की. हालांकि बाद में स्थिति पर काबू पाने के क्रम में पुलिस बल की ओर से लाठी चार्ज किये जाने की सूचना है.

Next Article

Exit mobile version