आर ब्लॉक का शोर गर्दनीबाग शिफ्ट

पटना : शनिवार से हार्डिग रोड स्थित आर ब्लॉक गेट पर न, तो प्रदर्शनकारियों की भीड़ दिखेगी और न ही शहर की प्रमुख सड़कों पर जुलूस या प्रदर्शन निकल सकेगा. जिला प्रशासन की 48 घंटे की समय सीमा खत्म होने के बाद शुक्रवार की शाम से धरना-प्रदर्शन व आंदोलन स्थल नयी जगह गर्दनीबाग थाने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2015 2:52 AM
पटना : शनिवार से हार्डिग रोड स्थित आर ब्लॉक गेट पर न, तो प्रदर्शनकारियों की भीड़ दिखेगी और न ही शहर की प्रमुख सड़कों पर जुलूस या प्रदर्शन निकल सकेगा. जिला प्रशासन की 48 घंटे की समय सीमा खत्म होने के बाद शुक्रवार की शाम से धरना-प्रदर्शन व आंदोलन स्थल नयी जगह गर्दनीबाग थाने के समीप शिफ्ट कर गया है.
डाटा इंट्री ऑपरेटर,अराजकीय प्राथमिक शिक्षक, टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी और प्रदेश लोक शिक्षक संघ के तमाम धरना-प्रदर्शनकारी गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर पहुंच गये हैं. हाइकोर्ट के आदेश पर गांधी मैदान के समीप भी एक दिन के लिए ही प्रदर्शन की अनुमति मिल सकेगी. इस लिहाज से कारगिल चौक के समीप धरना दे रहे सदाबहार पार्टी व सांख्यिकी स्वयंसेवक भी यहां नियमित रूप से धरना नहीं दे सकेंगे.
धरनार्थियों में दिखा नया जोश
आज से हम नये जगह पर आंदोलन करने के लिए आये हैं. भले ही आर ब्लॉक पर हम नहीं हैं,लेकिन नयी जगह हमारे लिए नया जोश लेकर आयी है. यहां से हमारी चट्टानी एकता सरकार को भी दिखाई देगी.
प्रदेश के लगभग एक हजार से ज्यादा डाटा इंट्री ऑपरेटर शुक्रवार को गर्दनीबाग के धरना स्थल पर कुछ इसी तरह संबोधित कर रहे थे. उनके साथ ही कई अन्य संगठन भी गर्दनीबाग थाने से लेकर अस्पताल तक धरना स्थल के चिह्न्ति किये गये क्षेत्र में धरना प्रदर्शन दे रहे थे.
सुबह से ही टेंट लगना शुरू
प्रशासनिक निर्देश के बाद आर ब्लॉक पर जमे संगठनों ने सुबह से ही टेंट लगाना शुरू कर दिया,जो दिन में एक बजे तक पूरी तरह तैयार हो गया. वे इसके बाद वहां पर धरना और प्रदर्शन के लिए बैठ गये.
गर्दनीबाग थाना के ठीक सामने डाटा इंट्री ऑपरेटर धरना पर बैठे हैं. साथ ही बिहार राज्य अराजकीय प्राथमिक शिक्षक संघर्ष मोरचा, राज्य टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी संघ और प्रदेश लोक शिक्षक संघ क्रमवार अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की शुरुआत कर चुके हैं.
सज गयीं छोटी-छोटी दुकानें
गर्दनीबाग में धरना स्थल शिफ्ट होने के बाद आसपास छोटी छोटी चाय-नाश्ते की दुकानें भी सुबह से खुल गयीं. गर्दनीबाग के स्थानीय लोगों ने भी अपनी दुकानें वहां पर सजा ली है. साथ ही आर ब्लॉक पर जो दुकानें थी,उन्होंने भी हवा का रुख देखते हुए यहीं पर दुकान लगा ली. यहां पर ज्यादा जगह होने से दुकानदारों को ज्यादा परेशानी भी नहीं हो रही थी. गर्दनीबाग के कुछ दुकानदारों ने बताया कि यहां पर भीड़ रहेगी तो उसका लाभ उनके हिस्से भी आयेगा. इसी वजह से वे यहां पर आ गये हैं.

Next Article

Exit mobile version