बढ़ता बिहार नहीं, डोलता बिहार : उपेंद्र कुशवाहा
डुमरांव : हत्या, अपहरण और आतंक को लेकर बिहार की जनता ने हम सबों के साथ मिल कर सूबे में सता का बदलाव किया, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस सोच में कामयाब नहीं हो सके. आज बड़े और छोटे भाई दोनों मिल कर फिर एक बार बिहार की जनता से सता मांग रहे हैं. उक्त […]
डुमरांव : हत्या, अपहरण और आतंक को लेकर बिहार की जनता ने हम सबों के साथ मिल कर सूबे में सता का बदलाव किया, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उस सोच में कामयाब नहीं हो सके. आज बड़े और छोटे भाई दोनों मिल कर फिर एक बार बिहार की जनता से सता मांग रहे हैं.
उक्त बातें केंद्रीय मानव संसाधन विकास के राज्यमंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शुक्रवार को राज हाइस्कूल खेल मैदान में विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार में शिक्षा, स्वास्थ्य चौपट हो गयी है और बेरोजगारों को रोजगार के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है.