छोटे मोदी ने बिहार को अपमानित किया: तेजस्वी
पटना : राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा के रिपोर्ट कार्ड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सुशील मोदी (छोटे मोदी) के अनुसार जब तक भाजपा शासन में थी तो सुशासन रहा और उनके सरकार से हटते ही जंगलराज हो गया. बिहार के साथ बार-बार जंगलराज शब्द जोड़कर राज्य की गौरव व […]
पटना : राजद के युवा नेता तेजस्वी यादव ने भाजपा के रिपोर्ट कार्ड पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि सुशील मोदी (छोटे मोदी) के अनुसार जब तक भाजपा शासन में थी तो सुशासन रहा और उनके सरकार से हटते ही जंगलराज हो गया.
बिहार के साथ बार-बार जंगलराज शब्द जोड़कर राज्य की गौरव व अस्मिता का अपमान करते रहते हैं. बिहार की जनता जिसको तीन बार चुनकर विधानसभा भेज रही है, उस सरकार के शासन को जंगलराज कह रहे हैं.
तेजस्वी ने कहा कि छोटे मोदी दोहरा मापदंड अपना रहे है. जब गुजरात में दंगे पर नरेंद्र मोदी को कुपोषण व शिक्षा के मामले में लताड़ मिलती थी तो यही लोग कहते कि तीन-तीन बार जनता ने कैसे सरकार बनवायी. यूएनडीपी इंडेक्स पर मोदी सरकार फेल रहती थी तो यही दलील दी जाती थी. आखिर बिहार के लोगों ने जब किसी सरकार को तीन बार चुना तो यह बात उनको पसंद क्यों नहीं आती.