पटना : भाजपा की रिपोर्ट कार्ड को जदयू झूठा बताया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि भाजपा और उसके नेता बिहार सरकार के काम और विकास का श्रेय लेना चाह रही है. जब साथ थे तो नीति मूलक सवालों पर नीतीश सरकार के हर बात में साथ देते थे.
भाजपा नेताओं के लिए नीतीश कुमार विकास के प्रतीक थे और आइकॉन थे, लेकिन जब वे सरकार के अलग हो गये तो वहीं नीतीश कुमार उनके लिए खराब हो गये. उन्होंने कहा कि भाजपा नेता सुशील मोदी तो विदेश जाकर नीतीश कुमार की तारीफ की थी और अब जब सरकार में नहीं है तो उन्हीं की निंदा क रहे हैं. यह तो उनके पहले के बयानों को झुठलाता है. कैसे वे असत्य बात बोलते थे और अब बिहार के विकास में श्रेय लेना चाहते हैं.