24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दाखिल-खारिज के 53 हजार मामले लंबित, पटना सदर पीछे

Patna News : डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने राजस्व मामले की समीक्षा करते हुए कहा कि समय से दाखिल खारिज व परिमार्जन के आवेदन का निपटारा नहीं करने पर सीओ व कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.

संवाददाता, पटना

डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह ने राजस्व मामले की समीक्षा करते हुए कहा कि समय से दाखिल खारिज व परिमार्जन के आवेदन का निपटारा नहीं करने पर सीओ व कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसी भी अंचल में दाखिल-खारिज व परिमार्जन का निर्धारित समय-सीमा के बाद एक भी आवेदन लंबित नहीं रहने चाहिए. डीएम ने इ-म्यूटेशन, परिमार्जन, भू-अर्जन, भूमि विवाद निराकरण, अतिक्रमण हटाने, नापीवाद, सीमांकन, विशेष सर्वेक्षण सहित विभिन्न मामलों में अद्यतन प्रगति का जायजा लिया. समीक्षा में सात सितंबर से 21 सितंबर तक दाखिल खारिज के आवेदन के निपटारे में पटना सदर सहित पांच अंचलों के खराब प्रदर्शन को लेकर सीओ को चेतावनी दी गयी. पटना सदर के अलावा घोसवरी, बिहटा, खुसरूपुर व अथमलगोला का खराब प्रदर्शन रहा. डीएम ने कहा कि 75 दिनों से अधिक समय से लंबित दाखिल खारिज के मामले वाले अंचलों में जिला-स्तर से जांच करायी जा रही है. सभी डीसीएलआर को प्रत्येक सप्ताह कम से कम एक अंचल का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के साथ कर्मियों के कार्यों की समीक्षा करनी है. डीएम ने दाखिल-खारिज के मामले में लोगों से मिल रही शिकायत पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को इसमें सुधार लाने की बात कही. जिले में दाखिल-खारिज के लंबित मामले की संख्या 53040 है. पिछले 15 दिनों में दाखिल-खारिज के 5868 मामलों का निपटारा किया गया. डीएम ने डीसीएलआर को दाखिल-खारिज के अपील मामले व बिहार भूमि विवाद निराकरण अधिनियम (बीएलडीआरए) के तहत मामलों का समय-सीमा के अंदर विधिवत निपटारा करने का निर्देश दिया. सीओ को 90 दिन से अधिक समय से अतिक्रमण के लंबित मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित करने की बात कही. 14 दिनों में घोसवरी में एक का भी निबटारा नहीं सात से 21 सितंबर के बीच दाखिल खारिज में घोसवरी अंचल में दाखिल खारिज के एक भी आवेदन का निबटारा नहीं हुआ. पटना सदर में 348, बिहटा में 129, खुसरूपुर में 144 व अथमलगोला में 49 मामले का निपटारा हुआ. इस मामले में धनरूआ, दनिवयावां, फतुहा, मसौढ़ी व मनेर ने अच्छी प्रगति की है. 75 दिनों से अधिक लंबित मामले में खराब प्रदर्शन करने वाले अंचलों में पटना सदर में 4788, बिहटा में 3879, संपतचक में 3814, फुलवारीशरीफ में 2876 व धनरूआ में 2595 मामले लंबित हैं. वहीं खुसरूपुर में 36, दनियावां में 53, घोसवरी में 79, बेलछी में 185 व अथमलगोला में केवल 211 मामले लंबित हैं. परिमार्जन को लेकर जमा 2.99 लाख आवेदनों में 99.98 प्रतिशत का निपटारा किया गया. बैठक में अपर समाहर्ता, सभी डीसीएल व सीओ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें