टैंकर के धक्के से दो ऊंट मरे

सड़क पर उतरे लोग मांगा मुआवजा पटना सिटी : अगमकुआं थाना अंतर्गत पटना-मसौढ़ी रोड पहाड़ी के समीप शनिवार की अहले सुबह टैंकर से टक्कर हो जाने के कारण मौके पर ही दो ऊंटों की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर दोपहर 12 बजे एनएच जाम कर दिया, जिससे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2015 3:30 AM
सड़क पर उतरे लोग मांगा मुआवजा
पटना सिटी : अगमकुआं थाना अंतर्गत पटना-मसौढ़ी रोड पहाड़ी के समीप शनिवार की अहले सुबह टैंकर से टक्कर हो जाने के कारण मौके पर ही दो ऊंटों की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर दोपहर 12 बजे एनएच जाम कर दिया, जिससे एक घंटे के लिए यातायात परिचालन पूरी तरह ठप हो गया. जाम की खबर मिलते ही अगमकुआं व यातायात थानों की पुलिस मौके पर पहुंची व आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया.
अनियंत्रित टैंकर सड़क से उतरा नीचे : यातायात डीएसपी विजय सिंह ने बताया कि शनिवार की सुबह चार बजे तेल अनलोड कर टैंकर मसौढ़ी से पटना की ओर जा रहा था तभी पहाड़ी के निकट तेज गति होने के कारण चालक का संतुलन टैंकर से खो गया. इस कारण टैंकर सड़क से नीचे उतर पेड़ से बंधे दो ऊंटों से टकरा गया, जिससे मौके पर ही दोनों ऊंटों की मौत हो गयी.
अगमकुआं थाना के सबइंस्पेक्टर नागेंद्र पाल ने बताया कि अंधेरे का फायदा उठा कर चालक फरार होने में कामयाब हो गया. टैंकर को जब्त कर लिया गया है. मालिक के बारे में पता लगाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुछ लोग सड़क किनारे ही ऊंट व हाथियों के साथ बसेरा करते हैं.
पहले यह लोग गायघाट के नीचे रहते थे,लेकिन इन लोगों को वहां से खदेड़ दिया गया था. अब ये लोग पहाड़ी के निकट आकर रहने लगे हैं.

Next Article

Exit mobile version