शिवमय हुई राजधानी
पहली सोमवारी कल पटना : सावन के पहले दिन शनिवार को राजधानी शिवमय हो गयी. भगवान शिव की महिमा के महत्व को देखते हुए श्रद्धालु पहले दिन से ही पूजा-अर्चना में लग गये. इससे धूप, दीप व अगरबत्ती के साथ भजन कीर्तन से पूरा माहौल शिवमय हो उठा. पंडित सत्य प्रकाश ने बताया कि सोमवारी […]
पहली सोमवारी कल
पटना : सावन के पहले दिन शनिवार को राजधानी शिवमय हो गयी. भगवान शिव की महिमा के महत्व को देखते हुए श्रद्धालु पहले दिन से ही पूजा-अर्चना में लग गये. इससे धूप, दीप व अगरबत्ती के साथ भजन कीर्तन से पूरा माहौल शिवमय हो उठा. पंडित सत्य प्रकाश ने बताया कि सोमवारी में जलाभिषेक व रुद्राभिषेक का विशेष महत्व है. एक माह भगवान शिव पृथ्वी लोक पर होते हैं. श्रद्धा और विश्वास के रूप में सावन व सोमवारी व्रत के करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है.
सोमवारी को लेकर विशेष व्यवस्था : तीन अगस्त को सावन की पहली सोमवारी मनायी जायेगी. मंदिरों में विशेष व्यवस्था की गयी है. महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग से बैरिकेडिंग भी की गयी है. ताकि जलाभिषेक में महिलाओं को किसी तरह की परेशानी नहीं हो. वहीं, जहां मंदिर का परिसर छोटा है. वहां अतिरिक्त पुजारी व सफाई कर्मी की व्यवस्था की गयी है. हर आधा घंटा पर मंदिरों से चढ़नेवाले फूल, बेलपत्र को हटा कर श्रद्धालुओं को सुविधा प्रदान की जायेगी.
मंदिरों में आकर्षक सजावट : सोमवारी को लेकर मंदिरों में फूलों व मालाओं से विशेष सजावट की गयी. देर शाम से ही सभी शिवालय लाल-पीली रोशनी से जगमग दिखे. कहीं-कहीं शिव महिमा व शिव के भक्ति गीतों से माहौल भक्तिमय रहा. वहीं भक्तों ने शिवलिंग पर फूल, बेलपत्र चढ़ायें.
शिवालयों में भक्तों ने किये दर्शन-पूजन
पटना सिटी : शिव उपासना का पवित्र महीना सावन शनिवार से आरंभ हो गया. सावन के पहले दिन शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ जलाभिषेक व दर्शन- पूजन के लिए उमड़ी थी. इधर, गंगा घाटों पर भी भक्तों की की भीड़ गंगा स्नान के लिए उमड़ी थी.
गायघाट स्थित गौरीशंकर मंदिर, माल्य महादेव मंदिर चैलीटाड़, बाबा मुक्तेश्वरनाथ मंदिर तारणी प्रसाद लेन, पटनेश्वर मंदिर सादिकपुर, पीतल के महादेव जी झाऊगंज, तिलकेश्वरनाथ मंदिर, शिव मंदिर पातों की बाग, पश्चिम दरवाजा शिव मंदिर व अलखिया बाबा के मंदिर के साथ अन्य शिव मंदिरों में जुटी थी.