गिरिराज बने गया रैली के संयोजक, रामकृपाल सह संयोजक

पटना : भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 अगस्त को गया में होनेवाली रैली की तैयारी में जुट गयी है. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि रैली का संयोजक केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह को तथा सह संयोजक केंद्रीय पेयजल स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव को बनाया गया है. प्रदेश अध्यक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 2, 2015 5:43 AM

पटना : भाजपा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 अगस्त को गया में होनेवाली रैली की तैयारी में जुट गयी है. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि रैली का संयोजक केंद्रीय लघु एवं सूक्ष्म उद्योग राज्य मंत्री गिरिराज सिंह को तथा सह संयोजक केंद्रीय पेयजल स्वच्छता राज्यमंत्री रामकृपाल यादव को बनाया गया है.

प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि रैली में मगध और शाहाबाद जोन के अंतर्गत पड़ने वाले जिले के नागरिक भारी संख्या में शामिल होंगे. रैली की सफलता के लिये मध्य बिहार के जिलों में तैयारी शुरू हो गयी है. पार्टी नेताओं की टीम ने शुक्रवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रैली स्थल का मुआयना किया और सुरक्षा संबंधी तैयारियों पर विचार विमर्श किया.

Next Article

Exit mobile version