विवि शिक्षक नियुक्ति के लिए सितंबर से शुरू होगा इंटरव्यू

पटना. राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए सितंबर से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. बिहार लोक सेवा आयोग इसकी तैयारी कर रहा है. आयोग की बोर्ड की बैठक में यह अंतिम रूप से तय कर लिया जायेगा कि किस-किस तारीख को इंटरव्यू होगा. यह इंटरव्यू विषयवार होगा. हर विषय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2015 3:50 AM

पटना. राज्य के विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति के लिए सितंबर से इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी. बिहार लोक सेवा आयोग इसकी तैयारी कर रहा है. आयोग की बोर्ड की बैठक में यह अंतिम रूप से तय कर लिया जायेगा कि किस-किस तारीख को इंटरव्यू होगा. यह इंटरव्यू विषयवार होगा. हर विषय के लिए अलग-अलग इंटरव्यू की तारीख निर्धारित की जायेगी.

विषय का जब इंटरव्यू खत्म हो जायेगा, उसके बाद दूसरे विषय के लिए इंटरव्यू होगा. तीन दर्जन से ज्यादा विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति होनी है. कुल 3,364 पदों के के लिए करीब 84 हजार आवेदन आये हैं. सभी आवेदनों का डाटा बीपीएससी ने इंट्री कर ली है. बीपीएससी ने विषयवार आवेदनों की इंट्री की है. सभी आवेदनकर्ताओं को रौल नंबर दिया जा रहा है.
इसी नंबर के आधार पर उन्हें इंटरव्यू के बुलाया जायेगा. बीपीएससी फिलहाल शिक्षा विभाग से लगातार इस बार की जानकारी ले रहा है कि किस आधार पर इंटरव्यू लेना है. बीपीएससी ने आवेदनों को 2009 के रेगुलेशन के हिसाब से पीएचडी करनेवाले अभ्यर्थियों को अलग और 2009 के रेगुलेशन से पहले पीएचडी करनेवालों का अलग-अलग बांटा है. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट के आये आदेश के बाद 31 दिसंबर, 2009 तक जिसने पीएचडी कर लिया है, उसे नेट करना जरूरी है.

Next Article

Exit mobile version