बनेगा 50 बेडों का कॉटेज
संवाददाता, पटना पीएमसीएच कैदी वार्ड के पीछे गंगा किनारे 50 बेड का कॉटेज बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश के बाद प्राचार्य ने योजना की स्वीकृति के लिए फाइल विभाग को भेजा है, जहां अगस्त से काम शुरू हो जायेगा. जानकारी के मुताबिक बीएमएसआइसीएल ने जिस जगह का चयन किया है, उसके रास्ते में अब भी […]
संवाददाता, पटना
पीएमसीएच कैदी वार्ड के पीछे गंगा किनारे 50 बेड का कॉटेज बनाया जायेगा. मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश के बाद प्राचार्य ने योजना की स्वीकृति के लिए फाइल विभाग को भेजा है, जहां अगस्त से काम शुरू हो जायेगा. जानकारी के मुताबिक बीएमएसआइसीएल ने जिस जगह का चयन किया है, उसके रास्ते में अब भी अतिक्रमण है. उसे हटाने को लेकर काम चल रहा है. फिलहाल पूर्व से बने कॉटेज का रिनोवेशन किया जा रहा है. उसमें 27 कमरे हैं, जहां रहने के लिए मरीजों से महज 100 रुपये लिये जाते हैं.आम मरीजों को भी मिलेगा कॉटेज, लगेंगे 175 रुपयेकॉटेज लेने के लिए कोई भी व्यक्ति उपाधीक्षक के पास आवेदन कर सकता है. इसके बाद उसे नंबर के मुताबिक कॉटेज उपलब्ध करा दिया जायेगा.
अभी कॉटेज में जगह कम है और वहां पैरवी अधिक होती है. इस कारण से आम लोगों को कॉटेज नहीं मिल पाता है. लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा. जिस मरीज को कॉटेज चाहिए. वह आवेदन कर सकता है. इसके लिए मरीजों को 175 रुपये देने पड़ेंगे. कॉटेज के आवंटन का निर्णय रोगी कल्याण समिति की बैठक में लिया जायेगा.
नये कॉटेज बनाने को लेकर जगह का चयन हो चुका है और बीएमएसआइसीएल के इंजीनियर ने साइट को भी देख लिया है. जैसे ही अनुमति मिलेगी, वहां काम शुरू हो जायेगा. फिलहाल काम शुरू करने का लक्ष्य अगस्त में ही रखा गया है. नया कॉटेज बनाने का दिशा-निर्देश मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया है. नये कॉटेज में 50 कमरे होंगे.