पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही सूबे में सियासी सरगर्मी तेज हो गयी है. इसी कड़ी में अभिनेता और भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा जदयू के टिकट पर बिहार विधानसभा चुनाव में अपना भाग्य आजमा सकने संबंधी मीडिया में आ रही खबरों को लेकर सूबे में राजनीतिक चर्चा तेज हो गयी है. अंग्रेजी अखबार संडे गाजिर्यन में कहा गया है कि भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा बांकीपुर अथवा दीघा विधानसभा क्षेत्र से जदयू के टिकट पर चुनाव लड़ सकती हैं.
सूत्रों की माने तो भाजपा सांसद को इस बात का अंदाजा लग गया है कि उनकी पार्टी दिनोंदिन उन्हें हाशिये पर ले जाने की कोशिश कर रही है. ऐसी स्थिति में वे राजनीति में बने रहने के लिए पत्नी को जदयू के टिकट पर चुनाव मैदान में उतार कर अपना नया राजनीतिक ठिकाना तलाश करने में जुटे हैं. हालांकि शत्रुघ्न सिन्हा के निजी सचिव ने ऐसी संभावनाओं से इनकार किया है. फिर भी कयास यह लगाया जा रहा है कि बीते एक सप्ताह के दौरान भाजपा सांसद सिन्हा बिहार के मुख्यमंत्नी नीतीश कुमार से दो बार मुलाकात भी कर चुके हैं. कहा यह भी जा रहा है कि अपनी नयी राजनीतिक रणनीति के तहत ही सांसद सिन्हा ने बीते दिनों आतंकवादी गतिविधियों में संलिप्त याकूब मेमन की फांसी को टालने संबंधी आवेदन पर हस्ताक्षर कर पार्टी से अपनी नाराजगी जाहिर कर दी थी.
गौर हो कि बीते दिनों भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पटना एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई थी. दिल्ली से लौटने के बाद नीतीश जब पटना एयरपोर्ट से बाहर निकल रहे थे, तभी भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा एयरपोर्ट में प्रवेश कर रहे थे. दोनों नेताओं ने एक दूसरे को देखा और अपनी-अपनी गाड़ियों से उतर कर गर्मजोशी के साथ गले मिले. इसके बाद शत्रुघ्न सिन्हा विमान पकड़ने के लिए एयरपोर्ट में चले गये. इससे पहले बीते दिनों शत्नुघ्न सिन्हा ने शनिवार की देर रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर जाकर मुलाकात किये जाने को लेकर अपनी सफाई दी थी.
इस दौरान उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि आज भी मैं पूरी तरह से भाजपा में हूं. लेकिन पाला बदलने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं पाला बदलूंगा रहुंगा या निकाला जाउंगा यह वक्त बताएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश से मेरे व्यक्तिगत संबंध है इसलिए उनसे मिला. सिन्हा ने कहा कि वह नीतीश से कई बार इस तरह की मुलाकात कर चुके हैं. यह पूछे जाने पर की जदयू ने आपको पार्टी में शामिल होने का ऑफर दिया है उसके बारे में आप क्या कहेंगे. फिलहाल जदयू में जाने का कोई इरादा नहीं है. सीएम पद के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मुङो सीएम बनने की न कोई इच्चा है और न ही अपेक्षा. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार को देश के सबसे बेहतर और जानदार मुख्यमंत्री बताया था.