पहली सोमवारी आज : सवा लाख कांवरियों ने उठाया गंगा जल

सुलतानगंज : सावन के दूसरे दिन रविवार को लगभग सवा लाख कांवरियों ने पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल भर कर देवघर के लिए प्रस्थान किया. कृष्णगढ़ मुख्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार, रविवार को 12,4700 कांवरियों ने जल उठाया. इधर, गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से कच्च घाट पर बैरिकेडिंग करने में कठिनाई हो रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 3, 2015 7:33 AM

सुलतानगंज : सावन के दूसरे दिन रविवार को लगभग सवा लाख कांवरियों ने पवित्र उत्तरवाहिनी गंगा से जल भर कर देवघर के लिए प्रस्थान किया. कृष्णगढ़ मुख्य नियंत्रण कक्ष के अनुसार, रविवार को 12,4700 कांवरियों ने जल उठाया. इधर, गंगा के जलस्तर में वृद्धि होने से कच्च घाट पर बैरिकेडिंग करने में कठिनाई हो रही है. जलस्तर बढ़ने से सूखे पड़े अजगैवीनाथ मंदिर के चारों ओर गंगा पहुंच गयी है.

इससे यहां का दृश्य मनमोहक हो गया है. पक्का घाट पर अभी पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाया है. इसलिए कांवरिया कच्चे घाट पर ही जल भर रहे हैं. आशंका है कि एक-दो दिन में पक्के घाट पर भी पानी पहुंच जायेगा.

Next Article

Exit mobile version